[post-views]

वन नेशन, वन लीडर की राह पर चल रही बीजेपी : बीरू सरपंच

1,361

गुरुग्राम, 23 मई (ब्यूरो) : वरिष्ठ नेता और आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश सह सचिव बीरू सरपंच ने लोगों से जनसंपर्क स्थापित कर गुरुग्राम से गठबंधन उम्मीदवार राज बब्बर को भारी मतों से विजय दिलाने का निवेदन किया। बीरू सरपंच ने कहा कि बीजेपी वन नेशन, वन लीडर की राह पर चल रही है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह किसी अन्य को नेता मानने को तैयार नहीं हैं। भाजपा इसी सोच के साथ जहां स्वयं अपनी पार्टी के नेताओं को किनारे कर रही है, वहीं विपक्ष के नेताओं को जेल के अंदर बंद किया जा रहा है। बीरू सरपंच ने कहा कि बीजेपी जान चुकी है कि आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जनहितैषी सोच के सामने देश में बीजेपी का ग्राफ लगातार गिर रहा है। आम आदमी पार्टी को दिल्ली के बाद पंजाब की जनता का बहुत-बहुत समर्थन मिलने के बाद नरेंद्र मोदी और अमित शाह तिलमिला उठे और तभी से आप नेताओं को जेल में डालने का सिलसिला शुरू कर दिया गया। बीरू सरपंच ने कहा बीजेपी को अपनी पार्टी के अंदर भ्रष्टाचार और अत्याचार करने वाले नेता नहीं दिख रहे हैं। जिस नेता ने हरियाणा की महिला खिलाड़ियों के साथ अन्याय किया, उसके बेटे को बीजेपी टिकट देकर संसद में भेजने के प्रयास में जुटी है लेकिन देश की जनता इस बार बीजेपी के झांसे में आने वाली नहीं है। आज हरियाणा के साथ पूरे देश में महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। युवा बेरोजगार होकर नौकरी की तलाश में सड़कों पर घूम रहे हैं। बीजेपी राज में श्रम कानून को लेकर सख्ती न होने के कारण युवाओं का भविष्य और अधिक अंधकारमय हो रहा है। इन तमाम परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए जनता इंडिया गठबंधन को इस बार सत्ता सौंपने को तैयार है। बीजेपी 200 से भी कम सीटों में ही सिमट जाएगी।  बीरू सरपंच ने कहा कि गुरुग्राम की जनता आज बिजली पानी सड़क सीवर आदि समस्याओं की घोर परेशानियों का सामना कर रही है। अब जनता बीजेपी को वोट देकर किसी तरह की भूल नहीं करने वाली है। 25 मई को हरियाणा की जनता बीजेपी को सबक सिखाने के साथ गठबंधन के पक्ष में मतदान करेगी और 4 जून को देश में नई सरकार बनेगी। बीरू सरपंच ने गुरुग्राम के नागरिकों से निवेदन किया कि लोकतंत्र की रक्षा और देश के समग्र विकास के लिए गठबंधन को मतदान करें।

Comments are closed.