[post-views]

राष्ट्र समर्पित महापुरुषों के आदर्शों से सदैव देश प्रेरणा लेता रहेगा : धर्मेन्द्र तंवर

3,322

गुरुग्राम, 30 जनवरी (ब्यूरो) : अंसल सेसेंसिया आरडब्ल्यूए अध्यक्ष, लोकप्रिय समाजसेवी एवं नगर-निगम गुरुग्राम के वार्ड 25 बादशाहपुर से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार धर्मेन्द्र तंवर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन करते हुए उनके आदर्शों का अनुसरण करने का संकल्प लिया। धर्मेंद्र तंवर ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में नायक की भूमिका निभाई थी। उन्होंने शांति और सत्याग्रह के साथ अंग्रेजी हुकूमत का विरोध करते हुए ब्रिटिश शासन को विवश करने का काम किया। उन्होंने स्वदेशी अपनाने का नारा देकर देश को आत्मनिर्भर बनाने की पहल की। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए इस अभियान के कारण हिंदुस्तान में स्वदेशी उद्योगों में वृद्धि हुई और देश आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ा। आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की देन है कि देश में ऐसी वस्तुओं का भी उत्पादन हो रहा है जो विदेशों में होता रहा है। आज भारत की कंपनियां ग्लोबल मार्केट की तरह उत्पादन कर रही हैं। धर्मेंद्र तंवर ने कहा कि राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित होकर काम करने वाले ऐसे महापुरुष के आदर्शों से सदैव ही देश और समाज को प्रेरणा प्राप्त होती रहेगी।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.