[post-views]

नेशनल हाइवे की मनमानी पर बिफरे व्यापारी, फ्लाईओवर के निचे धरने की दी चेतावनी

80

बादशाहपुर, 9 मार्च (अजय) : नेशनल हाइवे द्वारा बादशाहपुर में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा कर चुकी है, लेकिन फ्लाईओवर के निचे वाहनों के रोड क्रोसिंग न हो सके उसके लिए बनाये जा रहे डिवाइडर का आज फिर से दुकानदारों ने विरोध करते हुए अपनी दुकानें बंद करके फ्लाई ओवर के निचे रोड के बीचो बिच धरने की चेतावनी दे डाली है। आज रोड पर व्यापारियों एवं निर्माण कम्पनी के अधिकारी के बिच हुई नोकझोक के दौरान कोई भी कट बाजार के आस-पास नही देने की बात सुनकर व्यापारी बुरी तरह से बिफर गये, जिसके बाद उन्होंने सरकार और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने उनकी बाते नही मानी तो वह प्रशासन और सरकार के खिलाफ अपनी दुकाने बंद करके रोड के बिच में धरना देंगे। हालाकि निर्माण कम्पनी के अधिकारी द्वारा बाजार से कुछ दुरी पर यू-टर्न बनाने का आश्वासन दिया है, व्यापारियों ने कहा कि जब मुख्य रोड फ्लाईओवर के उपर चलेगा तो निचे लोगों के आने जाने का रास्ता, पार्किंग व्यवस्था तथा यू-टर्न जगह जगह क्यों नही बनाये जा रहे है। आज फ्लाई ओवर के निचे यदि पूरी तरह से आवागमन रुक जाएगा, तो स्थानीय व्यापारी ग्राहकों की बात देखते देखते बर्बाद हो जायेगें। बाजार के आस-पास न तो कोई पार्किंग न रोड से दूसरी तरफ से बाजार की तरफ आने के लिए कोई विकल्प बचा है, जिसके बाद बाजार के व्यापारी पूरी तरह से बर्बादी की कगार पर चुके है, जिसके बारे में सरकार कुछ नही सोच रही है।

बादशाहपुर बाजार के लोगों की प्रतिकिया :

बादशाहपुर बाजार के व्यापारी ओम प्रकाश, दया चंद जैन, राकेश कुमार, विजय गुलाटी, प्रवीन जैन, राजू मदान सहित दर्जनों दुकानदारों का कहना है कि टिकली मोड़ व आस-पास में सभी जगह यू-टर्न बंद होने से बाजार में पहले से कारोबार करीब 60 फीसदी कम हो चूका है। नेशनल हाइवे कार्यालय में बैठे बैठे मनमाने तरीके से कार्य कर रही है, जिसे लोगों के कारोबार से कोई मतलब नही है। सरकार से मांग करते है कि नेशनल हाइवे को निर्देश दे कि वह जगह-जगह वाहनों एवं लोगों के आने-जाने के लिए यू-टर्न की व्यवस्था करें। वाटिका चौक से बादशाहपुर हाईस्कुल तक करीब 6 से 8 यू-टर्न बनने चाहिए ताकि एक जगह यू-टर्न पर वाहनों का दबाव न हो और ट्रैफिक सुगम तरीके से चल सके। व्यापारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगे नही मानी गई तो अपने कारोबार को बचाने के लिए यदि अपनी दुकानें बंद करके धरना भी देना पड़ा तो वह पीछे नही हटेगें। वही कांग्रेस नेता वर्धन यादव ने अपनी प्रतिकिया व्यक्त करते हुए कहा कि बाजार के व्यापारियों की मांग जायज है जिसे प्रशासन द्वारा मानी जानी चाहिए, जिसके लिए वह व्यापारियों के साथ खड़े है

फोटो : ओम प्रकाश, दया चंद जैन, राकेश कुमार, विजय गुलाटी, प्रवीन जैन, राजू मदान

Comments are closed.