[post-views]

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सूरज के छात्रों ने दिखाई प्रतिभा, स्मृति चिन्ह से सम्मानित

178

बादशाहपुर, 1 मार्च (अजय) : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में सूरज स्कूल सेक्टर 56 गुरुग्राम में विज्ञान से संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कक्षा नवीं से बारवीं तक के सभी विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों ने मॉडल, पोस्टर मेकिंग, क्विज, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आदि के द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने भारत के प्रमुख वैज्ञानिक व नॉबल पुरस्कार विजेता डॉ. सी.वी रमन और उनके रमन प्रभाव के बारे में जाना। विद्यालय की प्रधानाचार्या कनिका घई और आज के कार्यक्रम की विशेष अतिथि डॉ दीपिका अग्रवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ सी.के बिरला हॉस्पिटल द्वारा विद्यार्थियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र भी दिए गए। स्कूल के विज्ञान विभाग के प्रमुख अंकित मल्होत्रा और नितेश कुमार को भी उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। विद्यालय के नवीं से बारवीं तक के सभी विद्यार्थी विज्ञान विभाग के अध्यापक और अध्यापिकाओं के साथ दिल्ली राष्ट्रीय विज्ञान विभाग केंद्र गए और कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की।

Comments are closed.