[post-views]

राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकारअमरीका के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अजित डोभाल ने की बातचीत

41

नई दिल्ली, 14जून।राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अमरीका के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जे सुलिवान से कल द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतराष्‍ट्रीय मुद्दो पर बातचीत की।  डोभाल और सुलिवान ने उभरती प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत अमरीका सहयोग पर एक बैठक को भी संबोधित किया। इस अवसर पर  डोभाल ने कहा कि भारत-अमरीका सहयोग के अंतर्गत दोनों देशों ने सेमीकंडक्‍टर्स के बारे में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा कि जैव प्रौद्योगिकी पर विस्तृत चर्चा हो रही है और कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग पर महत्वपूर्ण आदान-प्रदान हुआ है।  डोभाल ने कहा कि भारत और अमरीका ने एक रणनीतिक व्यापार संवाद स्थापित किया है जो नियमों संबंधी बाधाओं और निर्यात से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा। इस अवसर पर  सुलिवन ने कहा कि अमरीका और भारत स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी और क्वांटम के क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले सप्ताह अमरीका की यात्रा के दौरान रक्षा और उच्च तकनीक व्यापार के क्षेत्र में बाधाओं को दूर करने और वैज्ञानिकों तथा शोधकर्ताओं के बीच बेहतर सहयोग पर चर्चा होगी।

Comments are closed.