गुडगांव, 22 मई (अजय) : गुडगाँव जिले में सरकारी इन्फ्रास्ट्रक्चर इतना कमजोर है कि बड़े बड़े प्राकृति आपदों की बात तो दूर महज कुछ देर के लिए चलने वाली तेज हवा की आंधी पुरे बिजली प्रशासन की नींद हराम कर देती है वही थोड़ी बरसात में ही शहर व् जिले के अन्य जगहों पर सीवरों की पोल खुलकर सामने आ जाती है यही नही सरकारी इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह से जवाब दे जाता है जोकि प्राकृति आपदा झेलने में सक्षम नही है उक्त बातें नवजन चेतन मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए कही
उन्होंने कहा कि मंगलवार रात आई तेज आंधी से शहर के कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। इस वजह से कई घंटों तक शहर और आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित रही। आंधी की वजह से सिविल लाइन, उद्योग विहार, पालम विहार और सेक्टर 4,5,7 में पेड़ गिरने से कई तार टूट गए। इस वजह से बुधवार दोपहर तक भी 2 दर्जन से ज्यादा क्षेत्रों में बिजली सुचारू रूप से शुरू नहीं हो पाई। ओल्ड सिटी के कादीपुर सब डिविजन, न्यू कॉलोनी, न्यू पालम विहार , डूंडाहेड़ा गांव, सेक्टर-21,22, जैकबपुरा, ज्योति पार्क, कृष्णा कॉलोनी, सेक्टर 7, सेक्टर 4, सेक्टर 9, देवीलाल कॉलोनी सहित साउथ सिटी, सुशांत लोक व अन्य इलाकों में भी बिजली व्यवस्था पूरी तरह अस्त व्यस्त रही यही नही प्रशासनिक अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर की लचर व्यवस्था की पोल भी खुलकर आई जिसके चलते सरकारी कार्यो में लापरवाही तथा मिलीभगत के मामले सामने आते है
Comments are closed.