[post-views]

नव जन चेतना मंच ने घर घर पहुंच लोगों की समस्याओं को किया साझा

56

गुड़गांव 27 जून (अजय) : नव जन चेतना मंच के कार्यकर्ताओं ने न्याय सुरक्षा सम्मान की लड़ाई तेज करने को लेकर तावडू क्षेत्र के दर्जन भर गांव में घर घर पहुंच कर लोगों की समस्याओं को साझा किया। इस संदर्भ में नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने बताया कि मंच के सदस्यों को जानकारी मिल रही थी कि तावडू क्षेत्र के लोगों की समस्याएं प्रशासनिक स्तर पर नहीं सुनी जा रही है। जिसको लेकर हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने घर घर पहुंचकर उनकी समस्याओं को साझा करने का बीड़ा उठाया। इसी के तहत 2 दर्जन से अधिक गांव में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को साझा किया गया। वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि तावडू क्षेत्र का एक भी ऐसा गांव नहीं है जहां पीने की पानी पूर्ण व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई हो। बिजली तो मुंह दिखाई की तरह आती है यहां बिजली कब आएगी कब चली जाएगी। इसका कुछ पता नहीं होता है भीषण गर्मी में बिजली न मिलने से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली पानी की मांग को लेकर सैकड़ों बार ग्रामीण एकजुट होकर प्रशासनिक अधिकारियों से मिल चुके हैं। लेकिन हर बार ग्रामीणों को सिर्फ आश्वासन मिलता है ।उनकी समस्याएं कभी भी दूर नहीं की जा रही। बिजली-पानी की समस्या यहां 1 दिन की समस्या नहीं है पिछले कई सालों से यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।यहां आने वाले नेता दावे तो बड़े बड़े करते हैं लेकिन राजनैतिक रोटियां तोड़कर वापस चले जाते हैं। वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि नव चेतना मंच ने तावडू क्षेत्र की समस्या दूर करने का बीड़ा उठाया है। नव जन चेतना मंच यहां के लोगों की समस्याएं दूर करने के लिए शासन व प्रशासन से ईट से ईट बजाने को तैयार है। श्री गोयल ने कहा कि यहां के नेताओं ने राजनैतिक रोटियां तोड़ने के लिए आधा विधानसभा क्षेत्र तो मेवात जिले मैं छोड़ रखा है। वही आधा विधानसभा क्षेत्र गुड़गांव जिले में आता है जिससे कि यहां सोहना विधानसभा क्षेत्र में पूर्ण सुविधाएं 2 जिले में होने के बावजूद भी नहीं मिल पा रही। यहां की समस्याओं को लेकर वे जल्द ही चंडीगढ़ में बड़े अधिकारियों के सामने रखेंगे जिससे कि सही मायने में क्षेत्र का विकास हो सके और यहां के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिल सकें। घर-घर समस्या साझा करने के अभियान में नव जन चेतना मंच के कार्यकर्ताओं में डॉक्टर संजय दायमा, मुकेश सैनी, लाल सिंह सैनी, हेमराज, हैप्पी, सुनील पाटोदिया,अरुण वर्मा, ओमबीर गहलोत, राजपाल फौजी, दीपक, वसीम समेत अन्य 2 दर्जन से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments are closed.