[post-views]

नवजन चेतना मंच संयोजक ने किया S.M.H वर्कशॉप का उद्घाटन

50

गुड़गांव (अजय) : नव जन चेतना मंच के संयोजक श्री वशिष्ठ कुमार गोयल जी ने सोमवार को सोहना मे एक वर्कशाप का उद्घाटन किया। उद्घाटन से पहले श्री गोयल वर्कशॉप की शुरुआत के लिए हवन कार्यक्रम में भी भाग लिया।
इस मौके पर उनके साथ वर्कशॉप के मालिक हेमराज और मुकेश सैनी समेत डॉक्टर संजय दायमा, राजेंद्र दायमा, राजपाल फौजी, घनश्याम सैनी, गौरव सिंगला, अजय राघव, गौरव मोंगिया, लाल सिंह, यशपाल सैनी, भागीरथ सैनी, मीर सिंह, रविंद्र फौजी, दीपक, नफे सिंह, मनोज एडवोकेट आदि मौजूद रहे। वर्कशॉप उद्घाटन के दौरान वशिष्ठ कुमार गोयल ने कार्यकर्ताओंं के साथ एक बैठक भी की। कार्यकर्ताओंं को संबोधित करते हुए श्री गोयल नेे कहा आज पूरे दक्षिण हरियाणा में हर गांव हर कॉलोनी हर शहर में नव जन चेतना मंच का सदस्य मौजूद है। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से अपील की कि सोहना क्षेत्र में किसी भी व्यक्तिति को किसी भी तरह की परेशानी हो तो वह उनसे अपनी परेशानी जरूर साझा करें। नव जन चेतना मंच हर वक्त मदद के लिए तैयार मिलेगा आज सभी 36 बिरादरी नव जन चेतना मंच के कार्यों से पूर्ण रूप से प्रभावित है सभी जगह नव जन चेतना मंच के सदस्यों की समाजसेवा की भावना और किए जा रहे कार्यों की सराहना हो रही है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नवजन चेतना मंच से जोड़ें और उन्हें नव जन चेतना मंच के उद्देश्यों के बारे में बताएं जिससे लोगों में समाजसेवा की भावना जागृत हो सके।

Comments are closed.