[post-views]

नवजन चेतना मंच की हथीन रैली में उमड़ा लोगों का जनसैलाब

66

हथीन : नवजन चेतना मंच के आहवान पर पलवल के हथीन गोहपुर में हुई आज जनसभा में लोगों का जनसमूह उमड़ा जिसको देख विपक्षी पार्टी तथा सत्तासीन सरकार भी सोचने पर मजबूर नजर आ रही है मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने आज जनसभा में दहाड़ते हुए जमकर सरकार की गलत नीतियों का पर हमला बोला वही लोगों के साथ हो रहे भेदभाव पर पूर्व की सरकार तथा वर्तमान सरकार को आड़े हाथ लिया उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा से हमेशा भेदभाव होता रहा है जिसको अब क्षेत्र की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी उन्होंने कहा कि सत्ता में सरकार जो वायदे करके आई थी आज वह सरकार अपने वादों से भटक चुकी है लेकिन जनता अब बदलाव की आंधी की तरफ बढ़ चुकी है और आज गोहपुर की हुई जनसभा से सरकार को क्षेत्र की जनता ने साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में परिवर्तन देखने को जरूर मिलेगा और आगामी चुनावों में नव जन चेतना मंच के माध्यम एक वैकल्पिक सरकार प्रदेश को मिलेगी हथीन में हुई आज इस रैली में उमड़ा जनसैलाब को देख विभिन्न पार्टियों के नेताओं को भी सोचने पर मजबूर होना पड़ा वशिष्ठ कुमार गोयल के प्रति लोगों के उमड़े इस प्यार को देख वशिष्ठ कुमार गोयल भी खुद गदगद नजर आ रहे थे सरकार में बैठे मंत्री भी वशिष्ठ कुमार की बढ़ती लोकप्रिय सभी को देख कई तरह की बातें करते हुए देखे गए

Comments are closed.