[post-views]

नवादा की सरदारी ने बढ़ाई शहीदी दिवस समारोह की शोभा : सतीश यादव

77

पटौदा झज्जर में आयोजित शहीदी दिवस समारोह में आज गुरुग्राम के मानेसर नगर निगम क्षेत्र गाँव नवादा व आस-पास के ग्रामसभा से भारी संख्या में भीड़ लेकर पहुंचे सतीश यादव नवादा ने कहा कि नवादा एवं अन्य गाँव से पहुंची सरकारी एवं भारी भीड़ ने शहीदी दिवस समारोह की शोभा बढ़ाई है, जिसके लिए वह क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त करते है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने आज उनके नेर्तित्व में शहीदों को श्रधांजलि अर्पित हमारे नेता राव इंद्रजीत सिंह को मजबूत करने का कार्य किया है। राव तुलाराव की पूण्यतिथि पर आयोजित शहीदों दिवस समारोह में शहीदों को याद करने और उन्हें नमन करना हमारे देश सभ्यता एव संस्कृति है। जिन शहीदों की वजह से हमे आजादी और आज बोर्डर सुरक्षित है उन्हें याद रखन हमारा कर्तव्य है। जिसकी वजह से आज वह यहाँ एकत्रित हुए है।

Comments are closed.