[post-views]

नवादा गाँव में सतीश यादव ने राव तुलाराम जयंती पर निकाली विशाल रैली

192

नवादा गाँव की सरदारी के साथ मिलकर जिला पार्षद संगीता यादव के ससुर सतीश यादव द्वारा 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक राव तुलाराम की जयंती धूमधाम से मनाते हुए राष्ट्रीय सेनानी संघ बेनर तले नवादा गाँव में रैली निकालकर उन्हें यादव किया गया। उक्त विषय में जानकारी देते हुए सतीश यादव ने कहा कि गुरूवार सुबह मानेसर नगर निगम क्षेत्र नवादा गाँव में राव तुलाराम की जयंती पर सुबह 10 बजे से जनप्रतिनिधियों व आमजन के साथ मिलकर रैली निकाली गई व पुष्प अर्पितकर महानायक राव तुलाराम को जयंती पर नमन किया।

  सतीश ने कहा कि 1857 में देश को आजाद कराने की शुरूआती लड़ाई में जिन्होंने अपना बलिदान दिया था उनमें राव तुलाराम, महारानी रानी लक्ष्मीबाई, तात्याटोपे, कवर सिंह का नाम इतिहास के ‌र्स्वण अक्षरों में लिखा हुआ है। आजादी के इन महान नायकों के साथ अनेक शहीदों ने देश को आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया और आजादी के लिए आखिरी दम तक लड़ते रहे। सारा देश ऐसे महान शूरवीरों पर आज नाज करता है और सदैव करता रहेगा। इस अवसर पर क्षेत्र के यादव समाज के गणमान्य लोगों सहित 36 बिरादरी के लोगों ने रैली में शामिल होकर राव तुलाराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर राव तुलाराम द्वारा दिखाए गए देशभक्ति के मार्ग पर चलने का प्रण लिया।

Comments are closed.