[post-views]

56 इंच का सीना , 1 के बदले 10 सिर लाने का दावे कहा गये : गोयल

56

गुरुग्राम (अजय) : नवजन चेतना मच के संयोजक वसिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए कहा कि आज 56 इंच का सीना और 1 के बदले 10 सिर लाने का दावे कहा गुम हो गये उन्होंने ने कहा है कि एक सिर के बदले दस सिर लाने के मोदी सरकार के दावे खोखले सिद्ध हुए हैं। सेना को खुली छूट देने के प्रधानमंत्री के बयान पर भी उन्होंने संदेह जताया। सेना को खुली छूट वाले प्रधानमंत्री के बयान पर उन्होंने कहा कि क्या सरकार ने ऐसा कोई पत्र दिखाया है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना में तो एक के बदले सौ सिर लाने की ताकत है। पाकिस्तानी नेताओं द्वारा परमाणु युद्ध की धमकी देने को लेकर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की इतनी हिम्मत नहीं है। भारत के पास पाकिस्तान से कम परमाणु ताकत नहीं है।

Comments are closed.