[post-views]

दिल्ली में अाया अजब मामलाः 4 साल के बच्चे पर लगा यौन शोषण का आरोप

61

PBK NEWS | नई दिल्ली । द्वारका स्थित एक नामी स्कूल में नर्सरी की छात्रा के यौन शोषण मामले में उसकी ही कक्षा के चार वर्षीय साथी छात्र पर आरोप लगा है। हालांकि, आरोपी बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

पीड़ित बच्ची की मां ने अपनी शिकायत में कहा है कि शुक्रवार को बेटी स्कूल से घर लौटी तो उसने प्राइवेट पार्ट में दर्द होने की बात कही। वह कह रही थी कि उसके कक्षा के लड़के ने उसके साथ बदसुलूकी की है।

बच्ची की मां ने बताया कि कक्षा में जब यह घटना हुई तो उस समय कोई भी सहायिका आसपास मौजूद नहीं थी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जब वह उसे लेने स्कूल गई थीं तो उसके पैंट का हुक खुला हुआ था।

उन्होंने इस घटना की जानकारी स्कूल के शिक्षक व कोआर्डिनेटर को दी, लेकिन उन लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। बच्ची की मां के अनुसार वह बेटी को अस्पताल लेकर गईं तो डॉक्टरों ने बताया कि उसके साथ यौन शोषण हुआ है।

News Source: jagran.com

Comments are closed.