[post-views]

प्रधानमंत्री आवास योजना के फॉर्म भरने को लेकर मची अफरा तफरी, हुई धक्का-मुक्की

57

PBK NEWS | गुरुग्राम । प्रधानमंत्री आवास योजना के फॉर्म भरने के दौरान मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। काफी संख्या में लोग एक साथ फॉर्म भरने के लिए पहुंच गए। फॉर्म भरने के लिए लाइन में लगे लोगों की आपस में धक्का-मुक्की भी हो गई।

काफी शोर-शराबा होने के कारण भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस भी बुलानी पड़ी। सिटी प्रोजेक्ट ऑफिसर महेंद्र ने बताया कि जिले से करीब डेढ़ लाख लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इन सबको वेब पोर्टल से कागजात जमा कराने और फॉर्म भरने का मैसेज जाने के बाद अचानक लोग निगम के पुराने दफ्तर में पहुंच गए।

भीड़ बढ़ने के बाद अलग से 22 काउंटर की व्यवस्था भी की गई थी। लेकिन ऑनलाइन आवेदन करने वालों में से ज्यादातर जिले के बाहर के होने के कारण अयोग्य घोषित हो गए।

Comments are closed.