[post-views]

हरियाणा के गुरुग्राम में किरायेदार को इमारत की चौथी मंजिल से दिया धक्का

65

PBK NEWS | गुरुग्राम । असहिष्णुता को लेकर जारी बहस के बीच दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मूलरूप से उत्तराखंड के रहने वाले एक किरायेदार को मकान मालिक और अन्य लोगों ने पेइंग गेस्ट हाउस से चौथी मंजिल से धक्का दे दिया। बाद में किरायेदार की मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मरने वाले का नाम रमेश सिंह बिष्ट (21) था।

रमेश डीएलएफ फेज 2 के यू ब्लॉक में रहता था। बताया जा रहा है कि पानी और बिजली नहीं होने को लेकर बुधवार देर रात रमेश बिष्ट और अन्य किरायेदारों ने विरोध जताया था। इसके लेकर उनकी बहस भी हुई थी।

आरोप है कि मकान मालिक सतबीर सिंह अपने दो बेटे के साथ पहुंचे। उनके साथ दर्जनभर अन्य लोग भी थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने रमेश सिंह बिष्ट को कथित तौर पर इमारत की चौथी मंजिल से नीचे धक्का दे दिया।

इसके बाद रमेश बिष्ट को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, शिकायत पर सतबीर सिंह तथा अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। सभी फरार बताए जा रहे हैं।

 

Comments are closed.