गुडग़ांव, 10 जनवरी (ब्यूरों) : कपकपाती ठंठ के बिच समाजिक संगठनों द्वारा गर्म वस्त्र वितरित करने के कार्यक्रम जगह-जगह आयोजित किये जा रहे, तो वही बादशाहपुर स्थित उन्नति चेरीटेबल ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्षा बबिता यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मकरसक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को सोहना के राजीव गांधी पार्क में जरूरतमंदों को 5 हजार गर्म वस्त्र वितरित किये जायेगें। बबिता यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम अन्य समाजिक संगठन के लोगों को साथ लेकर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा, ताकि इस तरह के कार्य देख लोगों में जरूरतमंदों के प्रति मदद करने की इच्छा जागृति करने की एक मुहीम सफल शाबित हो सके। बबिता का कहना है कि केवल एकेली सरकार समाज में सुधार लाने का कार्य नही कर सकती है। सरकार के साथ सम्पन परिवार के मुखियाओं तथा समाजिक संगठन के लोगों को इस तरह के कार्य में भागीदारी निभाते हुए मदद करने के लिए आगे आना होगा, तभी जाकर देश में बदलाव की शुरुआत हो सकती है। इस मौके पर रेखा यादव पार्षद वार्ड 2, बलबीर गबदा (पार्षद पति), बलराज भड़ाना, अमित अरोड़ा, सुशील वर्मा सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग मोजूद रहे।
Comments are closed.