[post-views]

नीरज के विकास कार्यो पर जनता की मोहर, वार्डवासी बोले जनप्रिय यादव !

जनता बोली वार्ड 22 में नीरज के विकास कार्य लायेगें दूरगामी परिणाम

3,381

बादशाहपुर, 19 नवम्बर (अजय) : नगर-निगम वार्ड 22 में विकास कार्यो पर जब आज जनता के बीच बातचीत की गई तो लोगों ने तर्क देते हुए कहा कि जिस तरह सूरज का प्रकाश धरती पर पड़ता है, उसी तरह पार्षद पति नीरज यादव की सेवा भावना उनके कार्यों में प्रकट होती है। अपने कार्यो के प्रति इन्होंने संघर्ष और परिश्रम की सजीव चित्रकारी पेश की है, जिसके फलस्वरूप ही जनता अपना समर्थन इनके प्रति इजहार कर रही है। नगर-निगम वार्ड 22 की बात करें तो कुछ लोगों से जब बात हुई तो लोगों की भिन्न-भिन्न प्रतिक्रिया मिली है, वो स्पष्ट रूप से यह संकेत देती है कि उनके जनहित के प्रयासों की पहचान हो रही है। यादव के कार्यों में से एक उदाहरण है वार्ड की कॉलोनियों में स्थाई और बेहतरीन सीवरेज लाइनों का निर्माण, नहरी पानी की कॉलोनियों को स्थाई सौगात, स्मार्ट सिटी के तहत बिजली व्यवस्था का सुधार, मजबूत और सुंदर टाइलों से गलियों का निर्माण दूरगामी परिणाम लाएगा है। हलाकि कुछ लोगों ने उनके कार्यो से असहमति जताई, वही अन्य लोगों ने कहा कि नीरज के लक्ष्य की दिशा में अग्रसर कदम रहे है, शेष बचे कार्यो पर भी वह विभिन्न विकास कार्यो के लिए आज भी बड़े स्तर पर कार्य कर रहे है और अधिकारीयों से बैठके करके उन्हें पूरा कराने की दिशा में लगे हुए है। स्थानीय लोग उनकी प्रशंसा करते हुए कहते हैं वे एक डेढ़ घंटे की रोशनी के लिए चार घंटे काम करते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि उनकी त्यागमय भावनाओं ने जनता की कल्पना को बढ़ावा दिया है। वह बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों के द्वारा समान रूप से सम्मानित हैं। किंतु उनकी सच्ची उपलब्धि यह है कि वे बदलाव की आवाज़ हैं, एक पुनरुत्थान के संकेत स्वरूप। फिर भी, बिना किसी पुष्टीकरण के पार्षद पति नीरज यादव ने जनता को अपने कार्यों और ईमानदारी के माध्यम से बांधा है। वे सिर्फ सोचने की वजह से ही नहीं, बल्कि करने के लिए भी याद रहेंगे। लोगों का कहना है कि जो लोग अनंत शक्ति और प्रेरणा के साथ समाज की सेवा करते हैं, उनका इतिहास हमेशा सम्मानजनक होता है।

Comments are closed.