[post-views]

नीरज यादव ने दिया लोगों को शहीदी दिवस समारोह का निमन्त्रण : नीरज यादव

60

गुरुग्राम में जगह-जगह लोगों को निमन्त्रण दे रहे नीरज यादव ने आज गुरुग्राम के नगर निगम वार्डो व् सेक्टर तथा कॉलोनियों के लोगों को शहीदी दिवस समारोह पाटोदा में आने का निमंत्रण दिया। यादव ने लोगों से बातचीत के दौरान कहा कि 23 सितम्बर को पटोदा में होने जा रहा शहीदी दिवस समारोह शहीदों के सम्मान में किया जा रहा है, जिसमे शहर के लोगों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले राव तुलाराव हो या देश के अन्य वीर हो, उनकी सहादत को नमन करना भारत देश की परम्परा तथा संस्कृति है। उसी संस्कृति को बचाए रखने के लिए इस बार फिर 23 सितम्बर को शहीदी दिवस समारोह आयोजित किया जा रहा है।

Comments are closed.