बादशाहपुर, 7 जून (अजय) : राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा मेडिकल में प्रवेश लेने के लिए अब नीट परीक्षा यह अनिवार्य हैं | वर्ष 2016 के पूर्व में मेडिकल क्षेत्र में प्रवेश लेने के लिए ए.आई.पी.एम.टी टेस्ट देना होता था जिसके माध्यम से मेडिकल के छात्रों को एम्.एम्.बी.बी.एस. तथा बीडीएस तथा एम्.एस. जैसे पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलता था 2016 के बाद अब सिर्फ एक ही रास्ट्रीय स्तर की परीक्षा का आयोजन होने लगा हैं जिसमे ज्यादा पारदर्शिता के साथ साथ अन्य कई सुविधा है जिसमे मोहम्मदपुर अहीर निवासी मुकेश यादव की पुत्री अंजली यादव ने पहली बार में ही नीट की परीक्षा में 94वां रेंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिखाया है और मेडिकल में प्रवेश के लिए नाम चयनित कर गुड़गांव से डॉक्टरी में अपनी सेवाए देने वाले में एक नाम और शामिल हो गया है राष्टीय मोर्चा पार्टी के अध्यक्ष उमेद यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अंजली उनकी भांजी है और अंजली पढ़ाई में शुरू से ही काफी होशियार है जोकि मेडिकल लाइन में डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करने का सपना देखती है जोकि अब पूरा होता दिखाई दे रहा है उन्होने कहा कि क्षेत्र के लोग आशा करते है कि वह डॉक्टर बनकर क्षेत्र के लोगों के इलाज में अपनी सेवाए दे और लोगों को गम्भीर बीमारयों से बचा सके
[post-views]
Comments are closed.