इंडियन आइडल की सफलता का परिणाम ही है कि अब इसका 10वां सीजन भी प्रारंभ हो चुका है। इस सीजन को अन्नू मलिक, विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ जज कर रहे हैं। शो के शुरु होते ही नेहा कक्कड़ का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वो अपने शुरुआती समय के संघर्ष का जिक्र करती दिख रही हैं।
इस वीडियो में नेहा कहती दिख रही हैं कि किस तरह 10 साल पहले वो इस शो में एक प्रतियोगी बनकर आई थीं। इसके बाद उन्हें यहां तक पहुंचने में पूरे दस साल लग गए। इससे पहले वो भीड़ का ही एक हिस्सा थीं तब उन्हें कोई नहीं जानता था, लेकिन आज उन्हें सभी जानते हैं।
अब जहां भी जाती हैं उनके लिए भीड़ जमा हो जाती है। इसके साथ ही नेहा ने कहा कि ‘एक कंटेस्टेंट के तौर पर मैंने अपना करियर शुरू किया था और आज मैं यहां जज की भूमिका में दिख रही हूं। मानों जीवन एक गोले की तरह है घूमकर वहीं आ गया है जहां से शुरु किया था।’
उन्होंने कहा कि ‘मैंने इस शो को जज करने के लिए हां इसलिए कहा क्योंकि एक शो में कंटेस्टेंट बनने के बाद उसे ही जज करना मेरे लिए एक अलग अनुभव होगा।’ इस प्रकार इस शो से नेहा का भावनात्मक लगाव है, जिसे वो बयानों से प्रदर्शित भी करती रहती हैं। आपको बतला दें कि जब नेहा प्रतिभागी के तौर पर इस शो में आईं थीं तब विशाल जज कर रहे थे और आज वो उनके साथ बैठक शो जज करती हैं, यह क्या किसी के लिए कम बात हो सकती है।
Comments are closed.