[post-views]

नेहरु स्टेडियम में तारा चंद हॉकी टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

143

शुक्रवार को हरियाणा चयन आयोग के पूर्व सदस्य प्रो.हंसराज यादव नेहरु स्टेडियम में तारा चंद हॉकी टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि मोजूद रहे। इस दौरान प्रो. हंसराज ने अपने उदबोधन में तारा चंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें खेल रत्न के साथ-साथ एक ऐसा देश भक्त बताया, जिन्होंने 1962,1965 व 1971 के युद्ध मे भाग लिया। एक खिलाड़ी व देश भक्त को याद करने का उत्तम तरीका बताया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी ने स्टेडियम में मौजूद पवेलियंम का नाम तारा चंद के नाम समर्पित किया। मुख्य अतिथि ने खेल परिसर में पुराने पड़ गए कृत्रिम घास मैदान पैड का भी जल्द बदलने की सरकार से सिफारिश करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को हॉकी एसोसिएशन के महामंत्री राव राघवेंद्र, जिला खेल अधिकारी राज यादव, विष्णु दत्त शर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर ताराचंद के परिवार के सदस्यों के साथ-साथ जिला कोच अधिकारी, अंतरराष्ट्रीय रैफ्फरी निर्मल ठाकरान,प्रिंसिपल रविंदर यादव के अलावा खेल जगत से जुड़ी हुई अनेक हस्तियां मौजूद थी।

Comments are closed.