[post-views]

नवजन चेतना मंच की जनसभा के लिए निमन्त्रण में जुटे कार्यकर्ता

50

गुडगांव, 15 सितम्बर (अजय) : पलवल के हथीन गोहपुर में आयोजित होने वाली रेली को लेकर नवजन चेतना मंच के कार्यकर्ता तथा उसकी टीम क्षेत्र में लोगों को निमन्त्रण देने जगह जगह पहुँच रही है जहा लोगों से उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है लोगों ने आश्वासन देते हुए कहा कि हरहाल में इस रेली को सफल बनाने के लिए उनकी तरफ से पूरी ताकत लगाई जायेगी जिसके लिए उनकी तरफ से भारी संख्या में इस रेली में भीड़ जुटाने का कार्य किया जाएगा उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अब बदलाव की हवा चल चुकी है जोकि नवजन चेतना मंच के द्वारा ही अब इस क्षेत्र के लोगों को उसका हक दिलाने का कार्य किया जाएगा

इस जनसभा को नव जन चेतना मंच के संयोजक एवं क्रांतिकारी वक्ता वशिष्ठ कुमार गोयल एवं मंच के अध्यक्ष प्रसिद्ध शिक्षाविद तथा कई यूनिवर्सिटी के कुलपति रह चुके डॉ सर्वदानंद आर्य प्रमुख रुप से संबोधित करेंगे। इस जनसभा का आयोजन मुख्य रूप से मेवात के लोगों को उनके अधिकार व हक दिलाने, मेवात का विकास कराने, मेवात के लोगों को मेडिकल सुविधा दिलाने, मेवात के बच्चों को शिक्षा दिलवाने, लोगों को न्याय, सुरक्षा और सम्मान दिलाने के उद्देश्य से किया गया है। नव जन चेतना मंच द्वारा इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में लोगों के भाग लेने का अनुरोध कर रहा है।

Comments are closed.