[post-views]

नवजन चेतना मंच रेलियों की खबरों से विरोधी दलों में हलचल : वशिष्ठ गोयल

43

गुड़गांव, 15 मार्च (अजय) : नवजन चेतना मंच द्वारा सोहना रेली के बाद प्रदेश के अन्य हिस्सों में की जाने वाली रेलियों की खबरों से प्रदेश की सियासत में खलबल मंच गई है उक्त बातें बोलते हुए वशिष्ठ गोयल ने कहा कि अब वह दिन दूर नही जब प्रदेश की जनता नवजन चेतना मंच के माध्यम अपनी हक की मांग करेगी और आगामी चुनाव में नव जन चेतना मंच के साथ खड़ी होगी लोगों के मिलते आपर समर्थन से लोगों में वशिष्ठ गोयल नव जन चेतना मंच से घबराहट देखने को मिल रही है

जल्द रेली के बाद बदलेगें समीकरण :

नवजन चेतना मंच का उदेश्य अपने क्षेत्र के लोगों को न्याय दिलाना प्रमुखता होगा नेशनल तथा क्षेत्रिय पार्टियों के प्रतिनिधियों को सोहना तावडू, मेवात, गुड़गांव सहित आस-पास के इलाकों से लोगों ने सता में आने का मौका दिया लेकिन किसी भी सत्ताधारी पार्टी तथा जनता द्वारा चुने गये प्रतिनिधियों द्वारा आज तक इस क्षेत्र के बारे में नही सोचा गया जोकि केवल इस क्षेत्र के साथ भेदभाव करने का कार्य किया गया है जिसे अब जनता पहचान चुकी है और समझ चुकी है जब से देश आजाद हुआ तब से लेकर आज तक हमारे क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया है क्षेत्र के मेवात, गुजरोल, अहिरवाल का योगदान पूरा होने के बाद भी इस क्षेत्र के साथ हमेशा भेदभाव की द्रष्टि से देखा गया केवल वोट बैंक की राजनीती के तहत प्रयोग किया गया आज तक हमे विकास कार्यो में पीछे क्यों रखा गया कोई भी इस विषय में आकर बोलने को तैयार नही है हमारे बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी कोई क़ानूनी व्यवस्था नही है

 

Comments are closed.