[post-views]

नये कृषि कानून से किसानों की बढ़ेगी आमदनी : चेयरमेंन राकेश दौलताबाद

164

बादशाहपुर, 13 दिसम्बर (अजय) : हरियाणा से कृषि विभाग के चेयरमेंन एवं बादशाहपुर विधायक राकेश दौलताबाद ने कहा कि नये कृषि कानून बिल से ही किसानों की आये बढ़ेगी। इसको लेकर सरकार ने विभिन्न बातों को ध्यान में रखते हुए किसानों के लिए इस बिल को तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ मिलकर अपनी नई योजना के तहत प्रेस कॉन्फ्रेंस, चौपाल और जन संपर्क आयोजित कर किसानों को इस बिल के फायदों के बारे में समझाएगी। इसके लिए सरकार हर जिले में यह अभियान चलाएगी। इसके तहत 700 प्रेस कॉन्फ्रेंस, सैकड़ों चौपाल और जन संपर्क आने वाले दिनों में सरकार द्वारा आयोजित होगी। यह आदेश पार्टी के जनरल सेक्रेट्री ने इस बड़ी योजना को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिए है। केंद्र सरकार ने यह नया कानून किसानों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से लाया था, लेकिन विपक्षी पार्टियों ने किसानों को गलत जानकारी दी है। इसलिए पार्टी ने किसानों को शिक्षित करने और उन्हें इस कानून के लाभ के बारे में बताने के लिए यह योजना बनाई है।

Comments are closed.