[post-views]

नये बूस्टर से वार्ड 35 के लोगों को घर-घर पहुंचेगा शुद्ध जल : लीलूराम

39

पेयजल समस्यां से वार्ड 35 की जनता को मिली निजात
गुड़गांव, 11 अगस्त (अजय) : लम्बे समय से नाथपुर नगर-निगम वार्ड 35 में पेयजल आपूर्ति की समस्यां की निजात के लिए नये बूस्टर को स्थापित कर लोगों को पीने के पानी की सुविधा मुहिया कराने के लिए वार्ड पार्षद कुसुम यादव द्वारा सरहानीय कार्य करने पर स्थानीय लोगों ने वार्ड पार्षद तथा पूर्व सरपंच लीलूराम का हार्दिक आभार जताया है। लीलूराम ने बोलते हुए कहा कि निगम चुनाव से पूर्व वार्ड 35 के काफी बड़े हिस्से में पेयजल की भारी किल्लत बनी हुई थी, जिसको दूर करने के लिए उनकी तरफ से सबसे बड़ा प्रयास करते हुए सबसे पहले इस बूस्टर का निर्माण करने के लिए निगम पार्षद द्वारा यह कार्य कराया गया है। उन्होंने कहा कि वार्ड 35 में लोगों को होने वाली उन सभी समस्याओं को दूर कराने का कार्य किया जाएगा, जिसकी वजह से लोगों को अब तक भारी किल्लतों का सामना करना पड़ा था। पार्षद कुसुम यादव के पति लीलूराम लोगों के बिच दैनिक रूप से पहुंच कर लोगों की समस्याओं को सुनते है और उन्हें दूर कराने का आश्वासन देते है। कुसुम यादव ने भी लोगों से रूबरू होते हुए कहा कि निगम सदन की बैठक में इस बार उन्होंने कई अहम समस्याओं को रखा है। जिन्हें दूर करने के लिय जल्द कार्य कराया जाएगा। वार्ड में लम्बे समय से पेयजल किल्लत से जूझ रहे लोगों को इस नये बूस्टर के माध्यम पेयजल सप्लाई कर पानी की समस्याओं को दूर करने का कार्य किया जाएगा। क्षेत्र के निवासी संतोष कुमार, राजबीर यादव का कहना है कि अब तक वार्ड 35 में लोगों की समस्याओं को गम्भीरता से नही सुना जाता था, लेकिन नये पार्षद बनने के बाद समस्याओं को निजात दिलाने में पार्षद कुसुम यादव का अहम योगदान रहा है जिसके क्षेत्र के लोग उनका आभार व्यक्त करते है।

Comments are closed.