[post-views]

नवनिर्मित फ्लाईओवर में गड्डे कोई नया मामला नही : वशिष्ठ गोयल

54

गुड़गांव, 17 जून (ब्यूरो) : नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ गोयल ने बोलते हुए कहा कि गुड़गांव में भले ही सरकार तेजी से विकास कार्य करने की बातें कहते हुए हीरोहोंडा फ्लाईओवर निर्माण की वाहवाही लुट रही हो लेकिन इसी हीरोहोंडा चौक फ्लाईओवर में बड़ा गड्डा होने से निर्माण एजेंसी पर भी कई तरह के सवालियां निशान खड़े हो गये है तो वही सरकार की कार्यशेली पर भी सवाल खड़े हो चुके है हालाकि इस मामले की जांच भले ही मुम्बई की एक जांच एजेंसी को जांच सोपी गई है लेकिन हीरोहोंडा फ्लाईओवर पर गड्डा होने की घटना कोई नई नही है इससे पहले दोल्ताबाद फ्लाईओवर पर भी इस तरह गड्डा होने का मामला सामने आ चूका है जिसके दौरान मिडिया पर खबरें प्रकाशित होने के बाद प्रशासन जागा और फ्लाईओवर को दुरुस्त कराया गया वही हीरो हौंडा चौक पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला वही नगर निगम ने शहर में 102 करोड़ की लागत से नई सड़कें बनाने का काम एक रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा था। लेकिन अभी तक सभी सड़कों का निर्माण नहीं किया गया है। टूटी सड़कें हादसों का कारण बन रही है। शहर के लोगों का कहना है कि नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने के बावजूद शहर में मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया नहीं करवा पा रहा है।

Comments are closed.