PBK NEWS |पूर्वी दिल्ली : रिया फोटो स्टूडियो में 15 मिनट तक लहूलुहान पड़ी थी। इस दौरान न तो किसी ने पुलिस को सूचना दी और न ही सौ मीटर की दूरी पर परिवार को। आखिर में जब रिया के भाई का दोस्त वहां से गुजरा तो उसने घरवालों को जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।
सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि आरोपी 5:16 बजे युवती से बातचीत कर रहा था। अगले ही मिनट चाकू निकालकर रिया पर हमला करने लगा। रिया शोर मचाते हुए स्टूडियो में घुसी। यहां वह चीख रही थी। चीख सुनकर छह-सात लोग मौके पर पहुंचे। इस दौरान आरोपी ने कहा कि इसने मेरा मोबाइल फोन चुराया है और उस पर हमला करता रहा। करीब 40 सेकेंड में वारदात को अंजाम देकर आरोपी इन लोगों के बीच से पीड़िता का मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। लोगों ने हिम्मत दिखाकर पकड़ने या उसे रोकने की कोशिश नहीं की।
5:30 बजे परिजनों को इसका पता चला। परिजन उसे लेकर अस्पताल के लिए निकले तो एक दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। साफ है कि लोग तमाशबीन बने रहे। आसपास के लोग रिया को पहचानते भी थे, फिर भी तुरंत परिजनों या पुलिस को सूचना नहीं दी। उसे स्टूडियो में छोड़कर निकल गए। स्टूडियो का मालिक घटना के समय दुकान में नहीं था। रिया का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि उसके शरीर से काफी खून निकल चुका था। अस्पताल पहुंचने में भी समय लगा। डॉक्टरों ने नौ यूनिट ब्लड चढ़ाया, लेकिन रिया की जान नहीं बचाई जा सकी और उसने रात करीब 12:15 बजे दम तोड़ दिया।
आरोपी पर चार मामले हैं दर्ज, दो बार हुआ गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ प्रीत विहार, जीटीबी एंक्लेव, शाहदरा में चोरी के चार मामले दर्ज हैं। वह दो बार गिरफ्तार भी हो चुका है। दो साल जेल में रहा और जमानत पर बाहर आया था। इसके बाद वह वैन चलाने लगा। पीड़ित परिवार की तरफ से थाने में शिकायत हुई और पुलिस ने दबाव डाला तो वह भागकर गुजरात पहुंच गया।
इसके बाद वह फोन पर रिया को परेशान करने लगा। करीब चार दिन पहले आदिल अपनी नानी के घर अलीगढ़ गया था। वहां से मंगलवार को दिल्ली आया। बुधवार को उसने वारदात को अंजाम देने की ठानी और रिया के घर के बाहर ही उसका इंतजार कर रहा था।
Comments are closed.