[post-views]

न्यू गुरुग्राम मानेसर वाटिका बिल्डर के खिलाफ लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

49

मानेसर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत वाटिका सोसाइटी सेक्टर 82, 82ए, 83, 84, 85 निवासी की समस्याओं को लेकर क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों सहित स्थानीय लोगों ने बिल्डर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर बिल्डर पर गम्भीर आरोप लगाये। क्षेत्र के समाज सेवी रवि कुमार व् वरिष्ठ नागरिकों ने आरोप लगाये कि सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर को इमेल व फोन के माध्यम अपनी समस्याओं को रखा, जिनका आज तक कोई समाधान नही हो सका। वही बिल्डर द्वारा और भी समस्याएं बड़ा दी गई है। जिसको लेकर लोगों में बिल्डर के खिलाफ गुस्सा है। उन्होंने बताया कि उनकी सोसाइटी में क्लब हाउस, मन्दिर, श्मशान घाट, सीसीटीवी केमरे सहित विभिन्न समस्याओं का कोई समाधन नही हुआ है। 2008-9 के बचे हुए वाटिका के फ्लोर की छत को बेचने का निर्णय बेहद ही गलत और निंदनीय है। सोसाइटी के लिए कोई भी 24 मीटर रोड नही है। बिल्डर द्वारा कोई भी लम्बित कार्य नही किय बल्कि फ्लोर की छतों को बेचकर लोगों के लिए और समस्याओं को खड़ा किया जा रहा है। वही 2005-15 के बिच बिल्डर द्वारा प्लाट और फ्लोर बुक किये हुए है, लोगों से 50 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक पैसा लेने के बाद भी उनको प्लाट अलोट नही करके कम्पनी 1 लाख गज पर नई प्लाट बेचना चाहती है, जोकि बहुत गलत है। बिल्डर द्वारा 6 से 8 प्रतिशत का पैसा वापस करने का जो लेटर भेजा गया उसको तुरंत वापस लेकर सभी को प्लाट और फ्लोर दिए जाएँ। इस विषय में वाटिका सोसाइटी के लोगों से सम्पर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनसे सम्पर्क नही हो सका।

Comments are closed.