गुरुग्राम में पिछले काफी दिनों से बिजली, पानी, मकानों की तोड़फोड़ तथा सरकारी सुविधाएँ नही मिलने को लेकर आवाज बुलंद कर रही समाजिक संस्था जन अधिकार संगठन के अध्यक्ष बीर सिंह सरपंच तथा अन्यों के खिलाफ पुलिस द्वारा प्रदर्शन करने को लेकर की गई एफ.आई.आर. के खिलाफ आज न्यू पालम विहार में आयोजित हुई विशाल जनसभा में लोगों का गुस्सा फूटा। लोगों ने एक सुर में बीर सिंह एवं अन्यों के खिलाफ पुलिस द्वारा किये गये मामलों को तुरंत रद्द करने तथा लोगों को सुविधाएँ देने की चेतावनी देते हुए प्रशासन को साफ़ कर दिया कि यदि लोगों की आवाज दबाने की कोशिश की गई तो वह अपने विरोध जताने के लिए फिर से सडकों पर उतरकर लगातार संगर्ष करेगें और आन्दोलन चलाना पड़ा तो उसके लिए भी पीछे नही हटेगें। इस मौके पर बीर सिंह सरपंच व राजकुमार उर्फ़ राजू ने कहा कि प्रशासनिक परेशानियां, मकानों की तोड़फोड़, बिजली पानी की समस्यां तथा आवाज उठाने पर प्रदर्शन के बाद पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया जाता है, जिससे साफ़ का ही कि सरकार तानाशाही रूप अपना कर लोगों की आवाज दबाना चाहती है जिसे वह बिलकुल बर्दाश्त नही करेगें। प्रशासन की इस कार्यवाही से उन पर कोई असर नही होता बल्कि अब आन्दोलन और तेज होगा सरकार को जनता के बिच आकार जवाब देना होगा। आज न्यू पालम विहार शहीद मेयर विनोद राणा पार्क में विशाल जनसभा में लोगों के बिच बीर सिंह सरपंच ने अपनी बातें रखी और लोगों के विचार सुने। लोगों ने एकमत होकर बीर सिंह सरपंच का समर्थन करते हुए उनके साथ चटान की तरह खड़े होकर साथ देने का आश्वासन दिया। बीर सिंह ने कहा कि प्रशासनिक गुंडागर्दी तथा मनमाने तरीके से लोगों के छोटे छोटे आशियानों को तोड़ने की कार्यवाही से परेशान है। जब प्रशासन की कार्यवाही के खिलाफ लोगों द्वारा आवाज उठाई जाती है तो प्रशासन मुकदमे दर्ज कर उन पर दबाव बनाने का प्रयास करता है। उन्होंने कहा कि लोगों की आवाज उठाना उनका फर्ज है, जिसके तहत वह इन मुकदमों से डरने वाले नही है बल्कि प्रशासन के खिलाफ और मजबूती से लोगों की आवाज को उठाने का कार्य करेगें। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करने के बाद उन पर किये गये मुकदमे दर्ज करने के बाद लोगों में काफी रोष व्याप्त है। जिसके लिए लोगों के आहवान पर आज यह सभा आयोजित की गई। आगे जनता का जो भी आदेश होगा उसको उनके द्वारा अमल में लाया जाएगा। पार्क में आयोजित हुई सभा में कुलदीप दहिया आर.डब्लू.ए., सतबीर नम्बरदार आर.डब्लू.ए., आजाद कटारिया पूर्व आर.डब्लू.ए., मेजर आर.के. राव, सतीश आर.डब्लू.ए., एमएस दलाल, कमल यादव शंकर विहार, सतबीर कटारिया, कृष्ण कुमार आर.डब्लू.ए. सहित भारी संख्या में लोग पहूंचे।
Comments are closed.