PBK News, 6 अगस्त (अजय) :दिल्ली जयपुर राजमार्ग पर बढ़ते ट्रेफिक दबाव को कम करने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से बड़े स्तर पर तैयारियां और तेज शुरू कर दी गई है। राजीव चौक से पुराने गुडग़ांव की तरफ से रेवाड़ी जाने वाले ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए अब नये राजमार्ग को तैयार कर दिल्ली जयपुर राजमार्ग को राहत दिलाने की दिशा में कार्य बड़ी तेजी से शुरू किये जा रहे है। उक्त बातें भाजपा नेता अनिल यादव ने बोलते हुए कही।
उन्होंने कहा कि इसके लिए एलाइनमेंट रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार के पास भेजी जा चुकी है। अब फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। एक सप्ताह के भीतर यह कार्य भी पूरा हो जाएगा। इसके बाद कितनी राशि खर्च होगी, इस बारे में रिपोर्ट तैयार करने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
अनिल यादव ने बताया कि फिजिबिलिटी रिपोर्ट के मुताबिक हीरो होंडा चौक से कैप्टन उमंग भारद्वाज चौक तक छह लेन का एवं उमंग भारद्वाज चौक से रेवाड़ी तक चार लेन का हाईवे होगा। कैप्टन उमंग भारद्वाज चौक, गढ़ी हरसरू, गाढ़ौली, जमालपुर सहित कई जगहों पर फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। जमालपुर के नजदीक जंक्शन बनेगा क्योंकि यहां पर कई सडक़ें आकर आपस में मिलती हैं। पटौदी के नजदीक बाइपास बनाया जाएगा ताकि शहर से बाहर-बाहर ही ट्रैफिक निकल सके। हीरो होंडा चौक से लेकर कैप्टन उमंग भारद्वाज चौक तक छह लेन का राजमार्ग इसलिए बनाया जाएगा क्योंकि इतनी दूरी तक ट्रैफिक का दबाव काफी अधिक है। बता दें कि राजमार्ग हीरो होंडा चौक पर दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे से आकर मिलेगा। काम तेजी से शुरू होने में परेशानी इसलिए नहीं आएगी क्योंकि पहले से सडक़ है। उसे राजमार्ग के रूप में विकसित करना है।
Comments are closed.