[post-views]

गुरुग्राम के लोगों को नये रोजगार एवं नई नौकरियों की फैक्ट्री बनेगा द्वारका एक्सप्रेसवे

2,268

गुरुग्राम, 9 मार्च (ब्यूरो) : बड़े बड़े एक्सप्रेसवे के निर्माण एवं नये उधोगों से रोजगार एवं नई नौकरियों के अवसर पैदा होते है, ऐसे में द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ साथ बनते हुए बिल्डर के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट एवं मल्टी नेशनल कम्पनियां नये नये रोजगार एवं विभिन्न प्रकार की नौकरियों की पैदा होगी, द्वारका एक्सप्रेसवे को हम आसान भाषा में नई नौकरियों की फेक्ट्री एवं नये रोजगार का जनक मान सकते है। उक्त बातें गुरुग्राम के भाजपा नेताओं इंद्रजीत यादव, गजराज दायमा, अनिल ढाणा, गजराज तंवर, देवीलाल राघव ने कहा कि पीएम मोदी की वजह से गुरुग्राम वर्ल्ड क्लास शहर बन चूका है, द्वारका एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद यह शहर और तेजी से विकसित होगा। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम का वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर, आधुनिक हेल्थ सर्विस, प्रीमियम प्रॉपर्टी और उभरता माइक्रो मार्केट, अल्ट्रा हाई नेटवर्थ लोगों की पहली पसंद बनकर उभरा है। यह सभी चीजे पीएम मोदी एवं मनोहर लाल की भाजपा सरकार में सम्भव हो पाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च को 19 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेसवे के गुड़गांव सेगमेंट का उद्घाटन करेंगे, यह गुरुग्राम के लिए बड़ी सौगात होगी।

  ज्ञात हो कि द्वारका एक्सप्रेसवे का गुरुग्राम सेगमेंट आईजीआई हवाई अड्डे के पास शिव मूर्ति को गुरुग्राम के हल्दीराम के पास नेशनल हाइवे दिल्ली जयपुर को जोड़ेगा। इससे गुरुग्राम की बड़ी आबादी को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और दिल्ली आवागमन सुगम हो जाएगा। द्वारका एक्सप्रेसवे का गुरुग्राम सेगमेंट खुलने से गुरुग्राम रियल्टी मार्केट में एक फ्रेश उछाल देखने को भी मिलेगा। देश के बड़े रियल्टी मार्केट में गुरुग्राम प्रॉपर्टी बाजार में पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला है। इसके चलते प्रॉपर्टी की कीमत में बड़ी वृद्धि हुई है। द्वारका एक्सप्रेस-वे की लंबाई केवल 29 किलोमीटर है। यह देश का सबसे छोटा एक्सप्रेस-वे है। निर्माण पर नौ हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च हुआ है। इसका 18.9 किलोमीटर गुरुग्राम में, बाकी 10.1 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली में पड़ता है। 23 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड और लगभग चार किलोमीटर भूमिगत (टनल) बनाया गया है।

Comments are closed.