गुरुग्राम, 13 सितंबर (ब्यूरो) : आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बीरू सरपंच ने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव के मद्देनजर अपनी योजनाओं को जनता के समक्ष प्रस्तुत किया। बीरू सरपंच ने कहा कि वह नई सोच और ऊर्जा के साथ क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने दिल्ली के विकास मॉडल को उदाहरण बनाते हुए कहा कि अब हरियाणा और विशेष रूप से बादशाहपुर में भी इसी तर्ज पर विकास कार्य किए जाएंगे। एक इंटरव्यू में बीरू सरपंच ने कहा, हमारा उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि क्षेत्र के हर व्यक्ति तक बुनियादी सुविधाओं को पहुंचाना है। सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने से लेकर बदहाल सड़कों की मरम्मत तक, हर क्षेत्र में बदलाव लाने का संकल्प है। उन्होंने यह भी कहा कि बिजली कटौती की समस्या को पूरी तरह खत्म किया जाएगा, और गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली और पानी की सुविधा दी जाएगी, ताकि हर घर को बुनियादी सुविधाएं मिल सकें। बीरू सरपंच ने क्षेत्र के शिक्षा स्तर को सुधारने की दिशा में भी बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा सरकारी स्कूलों का स्तर बढ़ाने के लिए हम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्कूल बनवाएंगे। जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सा सेवाओं में सुधार लाने और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं देने का वादा किया। बीरू सरपंच ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी की नीतियों और दिल्ली सरकार के मॉडल को देखकर जनता ने बदलाव की मांग उठाई है। उन्होंने कहा यह क्षेत्र अब उसी परिवर्तन की ओर बढ़ेगा, जो दिल्ली में देखने को मिला है। जनता के हर वर्ग की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमारी योजना तैयार की गई है। बीरू सरपंच ने विश्वास जताया कि उनकी योजनाएं न केवल बादशाहपुर, बल्कि पूरे हरियाणा के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगी।
Comments are closed.