[post-views]

लोगों की जागरूपता से नये कोविड केसों में निरंतर आ रही कमी : निशांत राघव

38

गुरुग्राम, 26 मई : शहरों सहित ग्रामीण इलाके में लगातार कोरोना के नये मामलों में आ रही निरंतरी कमी के लिए लोगों की जागरूपता है, उक्त बातें भोंडसी निवासी निशांत राघव ने बोलते हुए कहा कि इस वजह से आज कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे है। जिला के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुग्राम जिला में अब तक 174938  व्यक्ति कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। व्यक्तियों के स्वस्थ होने के साथ गुरुग्राम जिला में  कॉविड एक्टिव केसों में भी निरंतर कमी देखी जा रही है। हेल्थ बुलेटिन के आंकड़े यह दर्शाते हैं कि गुरुग्राम जिला में कोरोना के नियंत्रण के लिए टेस्ट करने पर भी जोर दिया जा रहा है। जिला में अब तक 1484420 टेस्ट करवाए जा चुके हैं जिनमें से 1298754 नेगेटिव आए हैं। कोरोना को हराने के लिए गुरुग्राम जिला में कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज देने पर भी फोकस किया जा रहा है।

Comments are closed.