[post-views]

नववर्ष 2019 में इन चर्चित चेहरों का तय होगा राजनेतिक कद !

128

विधानसभा की दौड़ में इन चेहरों की जनता के बिच बड़ी पकड़

गुरुग्राम/बादशाहपुर, 1 जनवरी (अजय) : नव वर्ष 2019 की पहली तारिख से ही विधानसभा चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवारों ने लोगों के बिच मिठाई बाटतें हुए नव वर्ष की शुभकामनाये देने के साथ-साथ शहर व ग्रामीण क्षेत्र में विशालकाय होडिंग तथा अ$खबारों में इश्तेहार देकर अपनी राजनेतिक पारी खेलने की दस्तक दे दी है। शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में चर्चा है कि 2019 की विधानसभा राजनेतिक पारी में इन चेहरों को जनता का समर्थन प्राप्त हो सकता है।
जिससे नव-वर्ष 2019 में इन चेहरों का राजनेतिक कद तय होगा। कुछ राजनेतिक विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ चेहरे धर्म तथा जातिगत समी30करण बैठाकर चुनाव में जीत का दम भर रहे है, लेकिन उनकी यही भूल उन्हें इस बार चुनाव में विपरीत परिणाम दे सकती है।
गुरुग्राम तथा बादशाहपुर विधानसभा सीट पर इस बार काटे की टक्कर होती दिख रही है। गुरुग्राम विधानसभा में इस बार नये-नये चेहरे विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए दस्तक दे चुके है, तो वही बादशाहपुर विधानसभा में कई युवा चेहरों ने विधानसभा चुनाव लडऩे का बिगुल फूंक दिया है। आने वाले कुछ दिनों में सा$फ हो जाएगा कि इस बार विधानसभा चुनाव में पार्टी समर्थित तथा निर्दलियों का कितना दबदबा रहने वाला है। वही चर्चा इस बार इस बात कि जोरों पर है कि खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी गुरुग्राम सीट से चुनाव लड़ सकते है।गुरुग्राम विधानसभा : उमेश अग्रवाल, गजे कबलाना, जी.एल.शर्मा, लीलू सरपंच, पंकज डावर, महेश यादव, सीमा पाहुजा। बादशाहपुर विधानसभा : राव नरबीर, राव धर्मपाल, राकेश दोलताबाद, विमल यादव, वर्धन यादव, राजेश यादव, अनिल यादव।

NEWS FEED BACK : 9211510857, E-MAIL : pbknews1@gmail.com

Comments are closed.