[post-views]

न्यूजीलैंड में बिल्लियां पालना होगा प्रतिबंधित

51

वैलिंगटन : आपको यह सुनकर अजीब सा लगेगा कि न्यूजीलैंड में बिल्ली पालने पर प्रतिबंध लगाए जाने की योजना है। यहां के एक गांव में अब लोगों को बिल्ली पालने की आज्ञा नहीं मिलेगी। लेकिन इसके पीछे एक चौंकाने वाली वजह छुपी हुई है।

मीडिया रिपोर्टों की मानें तो न्यूजीलैंड के ओमोऊ नामक गांव में बिल्लियों पर प्रतिबंध का प्लान बनाया गया है। इस गांव में जिन लोगों के पास बिल्लियां हैं, वो उनके पास ही रहेंगी। मगर अब वो इस बिल्ली के मर जाने के बाद नई बिल्ली नहीं पाल पाएंगे। दरअसल, ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि न्यूजीलैंड के इस हिस्से में पक्षियों की तादाद लगातार घटती जा रही है।
माना जा रहा है पक्षियों की तादाद कम होने के पीछे बिल्लियां ही असल वजह हैं। दरअसल बिल्लियां इनको खा जाती हैं। पक्षियों की कई प्रजातियां लुप्त होने की कगार पर हैं। इसलिए इलाके में अब बिल्लियों को बैन किए जाने का फैसला किया गया है। यह गांव बिल्लियों को ठीक वैसे ट्रीट कर रहा जैसे कि गली के कुत्तों को ट्रीट किया जाता है।
एक बायो डायवर्सिटी विशेषज्ञ का कहना है कि अब हालात नियंत्रण के बाहर हो चुके हैं। अगर इस और ध्यान न दिया गया तो हम पक्षियों की कई प्रजातियों को खो देंगे।

पक्षियों की प्रजातियां लुप्त होने से सीधा-सीधा इकोसिस्टम पर काफी प्रभाव पड़ता है। अमरीका और ऑस्ट्रेलिया भी इन दिक्कतों का सामना कर रहा है। खेती पर भी इफेक्ट होता है और बारिश की मात्रा में गिरावट होती है।

Comments are closed.