[post-views]

न्यूजीलैंड ने जीता 2019 का पहला वनडे मैच, मार्टिन गप्टिल ने बनाया पहला शतक

96

साल 2019 में वनडे क्रिकेट की शुरुआत गुरुवार (3 जनवरी) को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के मुकाबले से हुई. मेजबान न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराकर साल की पहली जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड के ही मार्टिन गप्टिल के नाम साल का पहला वनडे शतक रहा. उन्होंने 138 रन की शानदार पारी खेली. दिलचस्प बात यह है कि यह उनका पिछले साल मार्च के बाद पहला मैच था. वे इस बीच चोट के कारण क्रिकेट से दूर थे.

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 45 रन से हराया. मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 371 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके बाद श्रीलंका को 49 ओवर में 326 रन पर समेट दिया. श्रीलंका की ओर से कुशल परेरा ने 102 रन की पारी खेली, लेकिन टीम के बाकी बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है.

News Source : http://zeenews.india.com

Comments are closed.