[post-views]

कूड़े के ढेर में नवजात का शव मिलने से बादशाहपुर में हड़कम्प

गले पर कट का निशान, हत्या की आशंका जता रहे लोग

2,549

बादशाहपुर, 17 नवम्बर (अजय) : बादशाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को करीब एक दिन के नवजात बच्चे का शव बादशाहपुर के कूड़े के ढेर में पड़ा मिला। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा जब पुलिस को दी गई तो मौके पर दर्जनभर पुलिस के अधिकारी पहुंचे और क्राइम टीमों के साथ पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

शुक्रवार को बादशाहपुर के दरबारीपुर रोड पर स्थित जोहड़ के पास एक कूड़े के ढेर में एक दिन के नवजात बच्चे का शव पड़ा मिला, जिसको देखकर स्थानीय लोगों में हड़कम्प मच गया, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड के साथ गहनता से जांच कर आस-पास में तलाशी कर अहम साक्ष्य जुटाने लगी, बताया जा रहा है कि नवजात के गले पर एक कट का निशान भी था, शव पर मोजूद सफेद रंग का कपड़ा पूरी तरह से बच्चे के खून से लाल था। पुलिस इस मामले को लेकर काफी गम्भीर देखि जा रही है, बादशाहपुर क्षेत्र के एसीपी व स्थानीय थाना पुलिस के अधिकारीयों सहित क्राइम टीमें भी इस मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है। फिलहाल पुलिस ने उक्त विषय में एफ.आई.आर. दर्ज कर ली है, और पोस्टमार्टम के बाद पता चल सकेगा गले पर जो कट का निशान था वह डिलीवरी के दौरान का है या फिर जानबूझकर हत्या की मंशा से किसी हथियार से वार किया गया है। पुलिस अलग-अलग एंगल से इस मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी है। स्थानीय कुछ लोगों का कहना है कि आस-पास में किरायेदार बहुत रहते है, सुबह शाम आते जाते यहाँ लोग कूड़ा डालते है, इसलिए यह कहना मुश्किल है कि यहाँ इस बच्चे के शव को किसने गिराया है। लेकिन पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा अस्पताल तथा अन्य माध्यम से पूछताछ करें तो आरोपी तक जरुर पहुंचा जा सकता है।

अधिकारी वर्जन :

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद स्पष्ट हो पायेगा बच्चे की मौत डिलीवरी के दौरान हुई है या फिर हत्या की गई है, फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामल दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद भी कुछ कह सकते है।

सतीश देशवाल, थाना प्रभारी बादशाहपुर

Comments are closed.