[post-views]

नवविवाहितों को योगी सरकार देगी एेसा ‘शगुन’ की देशभर में जाएगा संदेश

113

PBK NEWS | लखनऊ । उत्तर प्रदेश में नवविवाहितों को राज्य सरकार की तरफ से अब ‘शगुन’ दिया जाएगा। यह शगुन आसपास रहने वाली आशा कार्यकर्ताओं के जरिए नवदंपति को दिया जाएगा। इस ‘शगुन’ की खास बात ये होगी कि इसमें नवविवाहित जोड़े को एक किट दी जाएगी जिसमें परिवार नियोजन का संदेश होगा। साथ ही कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियों सहित अन्य चीजें भी होंगी।

इस किट में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जोड़े को परिवार नियोजन की खासियत के बारे में बताया जाएगा। साथ ही उन्हें इस बारे में भी जानकारी दी जाएगी कि दो बच्चों के बीच कितने समय का अंतर रखा जाना चाहिए। इस योजना को विश्व जनसंख्या दिवस यानी कि 11 जुलाई को ‘मिशन परिवार विकास’ के तहत लॉन्च किया जाएगा।

मिशन परिवार विकास के प्रोजेक्ट मैनेजर अवनीश सक्सेना ने कहा, ‘इस प्रोजेक्ट का मकसद नवविवाहित जोड़ों को शादीशुदा जीवन की जिम्मेदारियों के बारे में बताना है। कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियों के अलावा इसमें रुमाल, नेल कटर, कंघी और शीशा भी होगा।’ अवनीश सक्सेना के अनुसार परिवार नियोजन से जुड़ी जरूरी जानकारी सरल भाषा में इस किट में उपलब्ध होगी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के यूपी के निदेशक आलोक कुमार ने बताया कि कुछ दंपति होते हैं जो पढ़-लिख नहीं सकते, उनका भी ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया, ‘यह किट दंपति को आशा कार्यकर्ताओं द्वारा दी जाएगी। कार्यकर्ताएं उन्हें किट सौंपते वक्त इसकी पूरी जानकारी उन्हें देंगी। जो लोग पढ़ नहीं पाते उनके सवालों और जिज्ञासाओं का भी समाधान आशा कार्यकर्ताएं करेंगी।’

 

Comments are closed.