[post-views]

9999 रुपये के सबसे सस्ते इस लैपटॉप पर डालें एक नजर

46

PBK NEWS | नई दिल्ली । कम कीमत में लैपटॉप तो हर कोई खरीदना चाहता है। लेकिन सबसे बड़ी समस्या आती है कि लैपटॉप लिया कौन सा जाए। इस परेशानी से निपटने के लिए हम आपकी मदद कर सकते हैं। हम आपके लिए एक ऐसे लैपटॉप का ऑप्शन लाएं हैं जिसकी कीमत मात्र 9,999 रुपये है। स्मार्टफोन और टैबलेट बनाने के लिए मशहूर आईबॉल कंपनी ने पिछले साल आईबॉल कॉम्पबुक एक्सीलेंस लैपटॉप लॉन्च किया था। इसके लिए आईबॉल ने माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल के साथ समझौता किया था।

ई-कॉमर्स साइट्स पर है उपलब्ध:

इस लैपटॉप को अमेजन इंडिया और ईबे समेत किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। अमेजन की बात करें तो यह लैपटॉप 9,989 रुपये में उपलब्ध है। इस पर कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन भी दिया जा रहा है। वहीं, ईबे पर यह 9,777 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही रिप्लेसमेंट और रिफंड नियम ईबे गारंटी के अंतर्गत दिए गए हैं।

आईबॉल कॉम्पबुक एक्सीलेंस के फीचर्स:

इसमें 11.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1366×768 है। यह लैपटॉप 1.33 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर इंटल एटम जेड3735एफ प्रोसेसर और 2 जीबी डीडीआर3 रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें बिल्ट-इन कीबोर्ड के साथ ट्रैकपैड भी दिया गया है। यह लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

इसमें फ्रंट फेसिंग वीजीए कैमरा दिया गया है जिससे लैपटॉप में वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। साथ ही ड्यूल स्पीकर भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट और एक मिनी एचडीएमआई पोर्ट इन दिए गए हैं। इसे पावर देने के लिए 10000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 8.5 घंटे तक चल सकती है।

वहीं, इसके अलावा भी कई लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

Refurbished Micromax Canvas LT666:

यह ऑफर भी शॉपक्लूज पर उपलब्ध है। इस लैपटॉप की वास्तविक कीमत 17,999 रुपये है। 61 फीसद ऑफ के साथ यह लैपटॉप मात्र 6,985 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 10.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। 2 जीबी रैम के साथ यह लैपटॉप विंडोज 10 पर काम करता है। इस पर ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध है। इसे खरीदने के लिए शॉपक्लूज पर जाकर Refurbished Micromax Canvas LT666 टाइप करें जो पहला ऑफर आए उस पर क्लिक कर दें।

Acer Aspire Celeron Dual Core:

यह ऑफर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। 1,000 रुपये के ऑफ के साथ यह लैपटॉप 15,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इस पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध है। यही नहीं, Lap it up Campus Offer के तहत इस लैपटॉप पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें इंटेल सेलेरॉन ड्यूल कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दी गई है। यह लैपटॉप लीनक्स/उबंतू ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

 

Comments are closed.