[post-views]

चुनाव प्रचार थमने से ठीक पहले दमदार रहा कुमुदिनी दौलताबाद का रोड शो

8,455

गुरुग्राम, 3 अक्टूबर (ब्यूरो) : आज हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी कुमुदिनी राकेश दौलताबाद ने भी अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए एक विशाल रोड शो और जनसभा का आयोजन किया। दौलताबाद गांव में निकले इस भव्य रोड शो के दौरान कुमुदिनी राकेश दौलताबाद ने गाड़ी से निकलकर पूरे गांव का दौरा किया और जनता का अभिवादन किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़े बजाकर, फूलों की वर्षा करके, और घोड़ों एवं ऊंटों की सवारियों के साथ जोरदार स्वागत किया। सैकड़ों समर्थक इस रोड शो में शामिल हुए और कुमुदिनी जी का समर्थन करते हुए गांव की गलियों में उनके साथ चले।  जनसभा के दौरान मंच पर पहुंचते ही कुमुदिनी को सम्मान स्वरूप एक तलवार भेंट की गई, जिसे उन्होंने गर्व से लहराया, यह संदेश देते हुए कि वे बादशाहपुर विधानसभा से विजयी होकर ही लौटेंगी। अपने संबोधन में कुमुदिनी ने कहा अब वक्त कम बचा है, और हर वोट कीमती है। अपने परिवार और रिश्तेदारों को याद दिलाएं कि इस बार वोट केवल कुमुदिनी के नाम पर ही जाए, क्योंकि मैं राकेश दौलताबाद की अधूरी छोड़ी गई योजनाओं को पूरा करने और बादशाहपुर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लेकर मैदान में उतरी हूं। कुमुदिनी राकेश दौलताबाद ने यह भी कहा कि अगर जनता ने उन्हें इस बार जिताया, तो वे किसी का भी मान-सम्मान कम नहीं होने देंगी और बादशाहपुर के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध रहेंगी। उन्होंने महिलाओं से खास अपील की कि वे अपने रिश्तेदारों से संपर्क कर उन्हें वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करें। यह चुनाव सिर्फ मेरी जीत नहीं, बल्कि हर बेटी और बहू की जीत होगी। इस रोड शो और जनसभा ने कुमुदिनी की लोकप्रियता को और भी मजबूती दी है, और आखिरी क्षणों में उनका यह दमदार प्रदर्शन यह साफ कर देता है कि वे चुनावी मैदान में पूरी ताकत से डटी हुई हैं। अब देखना होगा कि 5 अक्टूबर को जनता किसे अपना समर्थन देती है।

Comments are closed.