PBK NEWS | नई दिल्ली। स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, टैबलेट जैसी डिवाइसेज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी हैं। इनके जरिए हम अपने रोजमर्रा के तमाम अहम कामों को आसानी से कर सकते हैं। इन्ही डिवाइसेज में लैपटॉप की अहमियत काफी ज्यादा है। वैसे तो बाजार में काफी सारे लैपटॉप्स तमाम वेरियंट्स के साथ उपलब्ध हैं, लेकिन फिर भी लैपटॉप्स का चुनाव करना कुछ लोगों के लिए मुश्किल फैसला होता है। हम अपनी इस खबर के माध्यम से ऐसे ही लोगों को एक समाधान देने जा रहे हैं।
Micromax Canvas Lapbook
कीमत: 10,499 रुपये
अगर आप 10,000 रुपये तक का लैपटॉप लेना चाहते हैं तो माइक्रोमैक्स का यह लैपटॉप आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इसमें 11.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह इंटेल एटॉम प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसमें 2 यूएसबी पोर्ट्स, एचडीएमआई पोर्ट जैसे विकल्प भी दिए गए हैं।
Lava Helium 12
कीमत: 12,999 रुपये
यह कंपनी का विंडोज-10 एनिवर्सिरी एडिशन है। यह 1.88 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर इंटेल प्रोसेसर से लैस है। इसमें 10000 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी और एक्सटर्नल एचडीडी के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 12.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। साथ ही इसमें वीजीए रियर कैमरा दिया गया है।
Dell inspiron 3542
कीमत: 28,997 रुपये
इस लैपटॉप में 15 इंच की स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने इस लैपटॉप को लेटेस्ट जेनरेशन की कोर i5 चिप, 4 जीबी रैम, 500 जीबी HDD और ओनबोर्ड इंटेल HD 4000 ग्राफिक्स के साथ पेश किया है।
HP 15-G002AX
कीमत: 34,599 रुपये
एचपी के इस लैपटॉप में आपको क्वैड-कोर AMD प्रोसेसर मिलता है। साथ ही इसमें AMD रडोन HD 8570M 2 जीबी DDR3 ग्राफिक्स भी दिया गया है। कंपनी ने लैपटॉप में विंडोज 8.1 64-बिट ओएस, ड्यूल-HD ऑडियो स्पीकर और कुछ कनेक्टिविटी पोर्ट्स को शामिल किया है।
HP pavilion 15-p001 tx
कीमत: 47,490 रुपये
इस लैपटॉप में 15.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। लैपटॉप इंटेल कोर i5 चिप, एक बढ़िया रैम और स्टोरेज से लैस है। लैपटॉप में 1TB HDD, 4 जीबी DDR3 रैम और DVD ड्राइव मौजूद है। लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए USB, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Acer Nitro 5 Spin
कीमत: 79,990 रुपये
इसमें 15.6 इंच का फुल एचडी आईपीएस एलईडी बैकलिट डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920×1080 है। यह 8 जनरेशन इंटेल कोर आई7-8550U या कोर आई5-8250U प्रोसेसर और 8 जीबी DDR4 रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Nvidia जीफोर्स जीटीएक्स 1050 इंटीग्रेटेड है। साथ ही इसमें 1 टीबी हार्डड्राइव और 256 जीबी एसएसडी + 1 टीबी हार्डड्राइव विकल्प दिया गया है।
Asus ROG Strix
कीमत: 94,990 रुपये
आसुस का GL553 लैपटॉप 7th जनरेशन के इंटेल कोर i7 प्रोसेसर पर काम करता है। यह लैपटॉप ब्रैंड NVidia GeForce GTX 1050Ti/1050 ग्राफिक्स के साथ बाजार में उपलब्ध है। यह लैपटॉप पावरफुल गेमिंग परफॉर्मेंस देता है।
NEWS SOURCE :- www.jagran.com
Comments are closed.