Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने रविवार को तावडू क्षेत्र के पाटुका,किरूरी,खोरीकलां समेत दर्जन भर गांव में जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों की समस्याओं को साझा किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि मेवात के लोगों को गलत निगाह से देखने वालों को जवाब देने का वक्त आ गया है। आजादी के बाद से ही हरियाणा के मेवात को अलग रखा गया। यहां के लोगों को गलत निगाह से देखा गया। यहां के लोगों के साथ झूठ की राजनीति करके कुछ लोगों ने सिर्फ राजनीतिक रोटियां तोड़ी। यहां के लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया।आज मेवात के लोगों को हरियाणा जैसे प्रदेश में रहते हुए भी रोजगार के लिए दर-दर भटकने को मजबूर होना पड़ता है। श्री गोयल ने कहा कि मेवात की गाड़ियों को संदेह की नजरों से देखा जाता है। किसी कंपनी में जैसे ही यहां के युवा बताते हैं कि वह मेवात के निवासी हैं कंपनी में उन्हें तवज्जो नहीं मिलती। जिसके चलते इस क्षेत्र में बेरोजगारी साल दर साल बढ़ती गई। वशिष्ठ गोयल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्र के लोगों को एकजुट होकर एक ऐसा नेता चुनना होगा जो उनके बीच रहकर उनकी समस्याओं को समझ सके और समस्याओं को दूर कर सके। इस मौके पर उनके साथ नव जन चेतना मंच के मीडिया प्रभारी विनोद नंबरदार,अशोक यादव, सहयोगी संजय दायमा,राजेंद्र दायमा,राजपाल फौजी,हेमराज,दीपक,मुकेश,लाल सिंह,जफ़र पहलवान,जावेद,इस्ताक समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments are closed.