[post-views]

193 रुपये में 28 जीबी डाटा का नया प्लान लेकर आयी यह टेलीकॉम कंपनी

64

PBK NEWS | नई दिल्ली । मुकेश अंबानी अधिकृत रिलायंस जियो के सामने अनिल अम्बानी की कंपनी आरकॉम एक समय में मार्किट में बनाई अपनी पकड़ खोती जा रही है। जहां जियो के आने के बाद शायद ही कोई ऐसी कंपनी हो जिसने प्रतिस्पर्धा के चलते अपने प्लान्स में बदलाव न किए हो। छोटी-बड़ी हर कंपनी यूजर्स को आकर्षित करने के लिए कई नए प्लान्स लेकर आई है। लेकिन आरकॉम ने अभी तक ऐसा कोई खास कदम नहीं उठाया था। फिलहाल, आरकॉम एक नया प्लान लेकर आई है। इस प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को 28 दिनों के लिए 28GB डाटा दिया जाएगा। इस प्लान का नाम ‘इंटरनेट धमाका’ रखा गया है।

प्लान डिटेल्स:

जैसा कि हम ऊपर ही बता चुके हैं कि इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होगी। इसमें यूजर्स को 28 जीबी डाटा प्राप्त होगा। इस प्लान की कीमत 193 रुपये है। जहां अन्य टेलीकॉम कंपनियां डाटा के साथ फ्री वॉयस कालिंग उपलब्ध करा रही हैं, ऐसे में आरकॉम का यह प्लान कितना कारगर साबित होगा यह कहना थोड़ा मुश्किल है। इसी के साथ इस प्लान में यूजर्स को मैसेज की भी कोई सुविधा नहीं मिलेगी। कंपनी यह प्लान प्रीपेड ग्राहकों के लिए लेकर आई है। पोस्टपेड ग्राहकों के लिए कंपनी ने 6GB डाटा वाला प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को डाटा के साथ फ्री अनलिमिटेड लोकल कालिंग मिलेगी।

149 रुपये का प्लान किया था लॉन्च:

इससे पहले जियो के सफल होने के बाद दिसंबर में कंपनी एक प्लान लेकर आई थी। इस ऑफर के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल दी गई थी। इसकी वैधता 28 दिनों तक की है। इसके साथ ही इसमें इंटरनेट डाटा भी दिया गया था। यह प्लान कंपनी के पुराने 149 रुपये के प्लान जैसा ही है। इस प्लान के तहत अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 28 दिनों के लिए 300एमबी 4जी डाटा भी दिया जा रहा है। रिलायंस कम्युनिकेशन्स सही मायनों में भारत में कहीं भी अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स उपलब्ध करा रहा है। यूजर्स मोबाइल, लैंडलाइन, लोकल या एसटीडी कहीं भी कॉल कर सकते हैं। यह प्लान पूरे भारत में आरकॉम प्रीपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

Comments are closed.