[post-views]

GST के बाद इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 38000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट

74

PBK NEWS | नई दिल्ली । 1 जुलाई से देशभर में गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स यानि जीएसटी लागू हो गया है। इस दौरान कई सामान और सर्विसेस की कीमत कम हुई है तो कई सामान और सर्विसेस की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। स्मार्टफोन्स की बात करें तो इन पर पहले 21.5 फीसद का टैक्स देना होता था जो जीएसटी के बाद 12 फीसद कर दिया गया है। जहां जीएसटी के बाद स्मार्टफोन्स पर लगने वाला टैक्स कम हुआ है। वहीं, ई-कॉमर्स कंपनियां स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं।

एप्पल ने घटाईं कीमतें:

GST लागू होने के बाद इसका फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए अमेरिकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने 1 जुलाई से आईफोन के सभी मॉडल्स की रिटेल कीमतों में 4 से 7.5 फीसद की कटौती कर दी है। कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध डाटा के अनुसार आईफोन 7 प्लस 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट जो पहले 92,000 रुपये में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध था, अब इसकी कीमत घटकर 85,400 रुपये हो गई है। वहीं, आईफोन 6s के 32 GB शुरूआती वेरिएंट की कीमत 6.2 फीसद घटकर 46,900 रुपये रह गई है। इसी के साथ आईफोन एसई के भारत में निर्माण के बाद इसकी कीमत 4 फीसद तक घट गई है। अब इसके 32GB मॉडल की कीमत घटकर 26,000 रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 27,200 रुपये थी। इसका 128GB वेरिएंट 6 फीसद कम कीमत के साथ 35,000 रुपये में आएगा।

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी मिल रहा है भारी डिस्काउंट

ई-कॉमर्स बेवसाइट अमेजन, फ्लिपकार्ट, शॉपक्लूज  आदि स्मार्टफोन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक पर भारी छूट की पेशकश कर रही हैं। इनमें फ्लैट डिस्काउंट, कैशबैक, 0 फीसद कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर्स दिये जा रहे हैं।अपनी इस रिपोर्ट में है ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जिन पर 38,300 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

HPL-Platinum A50:

इस स्मार्टफोन को 11,590 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस फोन पर 81 फीसद का ऑफ दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद इसे 2,229 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही 4 जीबी की रैम दी गई है। यह फोन एंड्रायड 4.2 पर काम करता है।

Nokia Lumia 1320:

इस फोन पर 61 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसे 8,799 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 22,399 रुपये है। इसमें 6 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन विंडोज 8 पर काम करता है। साथ ही इसमें 1 जीबी रैम भी दी गई है। इस फोन के साथ 6 महीने की वारंटी दी जा रही है।

Panasonic T31:

पैनासोनिक के इस फोन पर 5,976 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन फोन को डिस्काउंट के बाद 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 4 इंच की कैपेसिटीव टच स्क्रीन दी गई है। इसमें 4 जीबी रैम दी गई है। साथ ही यह फोन एंड्रायड 4.4 किटकैट पर काम करता है।

Intex Aqua Active:

इस फोन की वास्तविक कीमत 6,842 रुपये है। इसे डिस्काउंट के बाद 2,669 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 4,173 रुपये का ऑफ मिल रहा है। इस फोन में 3.5 इंच की कैपेसिटीव टच स्क्रीन दी गई है। इसमें 4 जीबी रैम दी गई है। साथ ही यह फोन एंड्रायड वी2.3 जींजरब्रैड पर काम करता है।

Motorola Moto X XT1580:

इस फोन पर 38,300 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसे 20,699 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 58,999 रुपये है। इस फोन में 5.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन वी5.1.1 लॉलीपॉप पर काम करता है।

Comments are closed.