[post-views]

फ्लिपकार्ट और अमेजन के बाद शॉपक्लूज लेकर आया वन इंडिया सेल, कई आकर्षक ऑफर उपलब्ध

44

PBK NEWS | नई दिल्ली । ई-कॉमर्स कंपनियों ने फेस्टिव सेल की शुरुआत कर दी है। जहां एक तरफ फ्लिपकार्ट और अमेजन ने आज से बिग फ्रीडम डे सेल और ग्रेट इंडियन सेल शुरु की है। वही, इस रेस में शॉपक्लूज भी पीछे नहीं है। शॉपक्लूज ने अपनी वन इंडिया सेल शुरू की है जिसके तहत ग्राहकों को कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इस दौरान ग्राहक स्मार्टफोन्स समेत कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को 60 फीसद तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता हैं। यह सेल 13 अगस्त तक चलेगी।

किन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट?

1- Samsung Galaxy J7 पर 28 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद यह फोन 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन की ओरिजनल कीमत 15,250 रुपये है।

2- Intex Aqua Zenith स्मार्टफोन 33 फीसद के डिस्काउंट के साथ 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन की ओरिजनल कीमत 5,999 रुपये है। इसमें 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह फोन 4जी VoLTE सपोर्ट करता है। इसमें 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

3- Acer ES1-523 AMD A8-7410 लैपटॉप को 19 फीसद डिस्काउंट के साथ 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इसे 1,876 रुपये की प्रति महीने की ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। इसमें 15.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह लैपटॉप एएमडी सिस्टम और 4 जीबी डीडीआर3 रैम से लैस है।

अन्य ऑफर्स:

कोटक महिंद्रा बैंक के कार्ड से शॉपिंग करने पर ग्राहकों को 10 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही 3,000 रुपये तक का मेक माय ट्रिप ऑफर भी दिया जाएगा। इसके अलावा मोबिक्विक 15 फीसद का कैशबैक दे रहा है। सेल के दौरान जो ग्राहक सबसे ज्यादा शॉपिंग करेगा उसे होम थियेटर फ्री दिया जाएगा। वही, कई डिस्काउंट कूपन भी दिए जाएंगे।

फ्लिपकार्ट और अमेजन स्मार्टफोन ऑफर्स:

फ्लिपकार्ट:

1- आईफोन 7 के 32 जीबी वेरिएंट पर 13,201 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद यह फोन 42,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही 15,600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इस फोन की वास्तविक कीमत 56,200 रुपये है।

2- लेनोवो फैब 2 के 32 जीबी वेरिएंट पर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट और 9,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। फ्लैट ऑफ के बाद यह फोन 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर ग्राहक पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्हें यह फोन मात्र 999 रुपये में मिल सकता है।

अमेजन:

1- एप्पल आइफोन 6 के 32 जीबी वेरिएंट पर 5,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद यह फोन 23,999 रुपये में खरीद जा सकता है। इस फोन पर 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

2- वनप्लस 3टी के 6 जीबी वेरिएंट पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद यह फोन 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

Comments are closed.