बादशाहपुर, 25 जून (अजय) : प्रदुषण कंट्रोल बोर्ड की अनदेखी तथा लापरवाही के चलते गुडग़ांव जिले में इन दिनों जमकर एन.जी.टी के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है । जिसके चलते इन दिनों प्रदुषण का स्तर बढऩे से शहर में गर्मी के साथ प्रदुषण की डबल मार लोगों पर पड़ रही है । स्थानीय लोगों ने प्रतिकिया देते हुए कहा कि अफसरों की लापरवाही की वजह से आज गुडग़ांव में बिल्डर व मिक्सर प्लांट के मालिक जमकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है । जिस पर ठोस कार्यवाही होनी चाहिए और सरकार द्वारा अलग से निगरानी कमेठी बनानी चाहिए । लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गुडग़ांव शहर व आस-पास में इन दिनों प्रतिदिन बढ़ता प्रदुषण लोगों के लिए बहुत बड़ी परेशानी का कारण बन रहा है, प्रतिदिन प्रदुषण से लोगों मे बिमारीयां फैल रही है, जिसका मुख्य कारण बिल्डिंगों के हो रहे निर्माण से उडऩे वाली धूल-मिटटी, वाहनों से निकलने वाला धूंआ तथा गंदे पानी से लबालब भरे हुए नाले हैं। लोगों का कहना है कि मिक्सर प्लांट पर नियमों की अनदेखी प्रदुषण के कारण हर तरफ सांस संबन्धित बिमारीयों से लोग पीडि़त होने से रोजाना संख्या बढ़ती ही जा रही है। प्रदुषण विभाग भी बढ़ते हुए प्रदुषण को रोकने के लिए कोई कार्यवाही करता नही दिखाई दे रहा वही वाहन धड़ल्ले से प्रदुषण फैला रहे है।
अस्पतालों मे मरीजों कि बढ़ी संख्या :
लोगों का कहना है कि बढ़ रहे प्रदुषण के चलते सरकारी व निजी अस्पतालों मे ईलाज करा रहे अस्थमा, टी.बी. एंव अन्य सांस सम्बधित बिमारियों की तादाद बढ़ती ही जा रही है। लोग आसपास के मेडिकल-स्टोर से भी इन बिमारीयों से संबन्धित दवाईयां लेते नजर आ रहे हैं।
पूराने वाहन उड़ा रहे नियमों की धज्जियां :
पूराने वाहनों से निकलने वाला धूंआ प्रदुषण को वहुत ही तिव्रता से बढ़ा रहा है। सडक़ों पर जगह-जगह लगे प्रदुषण जांच केन्द्र के कर्मचारी पैसों के लिए इन वाहनों को खामियां होने के बाद भी बिना चेकिंग किये ही क्लिनचीट देकर सेर्टीफिकेट थमा देते है। जिस्से ये वाहन बेखोंफ होकर एन.जी.टी. नियमों का उलंघन कर रहे है साथ ही प्रदुषण नियंत्रण विभाग भी इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहा यहां तक की सडक़ों पर तैनात ट्रैफिक हवलदार भी इन वाहन चालको से सांठ-गांठ करके छोड देते हैं।
विभाग की लापरवाह आ रही सामने :
गुडग़ांव निवासी संजय, राजेश, जगमोहन, राजबीर, सुबे सिह, राठी का कहना है कि गुरूग्राम व मानेसर आस-पास क्षेत्र मे अफसरों की लापरवाही को देखकर लगता है कि विभाग के अफसर अपनी आंखे बंद किये हुए है। जिसके चलते प्रशासन की नाक के निचे प्रदुषण लगातार फैल रहा हैं। प्रदुषण नियंत्रण विभाग को अपना कार्य करते हुए नियम तोडऩे वालों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए वही विभाग में बैठे कुछ कामचोर अफसरों को उनका काम याद दिलाते हुए प्रदुषण की समस्या को हल कराना चाहिए ।
अधिकारी वर्जन :
इस संदर्भ मे प्रदुषण कंट्रोल बोर्ड के गुडग़ांव रीजनल ऑफिसर कुलदीप सिंह ने बताया कि अभी तक साढ़े 63 लाख से ज्यादा जुर्माने नियम तोडऩें वालों के खिलाफ किया जा चुका है। वही उनके विभाग की टीमों द्वारा कार्यवाही लगातार की जा रही है, लोगों से शिकायत मिलते ही तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करने का दावा उनकी तरफ से किया गया, तो वही मानेसर रीजनल ऑफिसर शक्ति सिंह की तरफ से कोई ब्यान सामने नही आ सका।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.