[post-views]

एनजीटी में गोयल की नियुक्ति पर लोजपा-भाजपा में रार

100

नई दिल्ली । भाजपा के सहयोगी दल लोजपा ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं। लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो अगले महीने उनकी पार्टी दलित संगठनों के साथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।
चिराग पासवान ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ट जस्टिस आदर्श कुमार गोयल ने एससी/एसटी एक्ट को कमजोर किया है और सरकार ने उनको रिवार्ड देते हुए एनजीटी का चेयरमैन बनाया। हम मांग करते हैं कि जस्टिस गोयल को एनजीटी चेयरमैन पोस्ट से तत्काल हटाया जाय और ऑर्डिनेंस लाकर सरकार ऑरिजनल एससी/एसटी एक्ट को बहाल करें।

अगर हमारी मांग 9 अगस्त तक सरकार नहीं मानती है तो एलजेपी (लोजपा) की दलित सेना दूसरे दलित संगठनों के साथ सरकार के खिलाफ आंदोलन में हिस्सा ले सकती है। उन्होंने कहा कि एनडीए को हमारा समर्थन मुद्दों पर है। हम टीडीपी की तरह अलग नहीं होंगे। हम सरकार का हिस्सा बने रहकर दलितों का मुद्दा उठाएंगे। हमारे सब्र का बांध टूट रहा है। उम्मीद है पीएम हमारी मांग पर कार्रवाई करेंगे।
बता दें कि रिटायर्ड जस्टिस एके गोयल सुप्रीम कोर्ट की उस पीठ का हिस्सा थे, जिसने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार रोकथाम) कानून में सुरक्षा के कई ऐसे उपाय किए थे, जिनकी कई दलित संगठनों और प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने आलोचना की थी। उन्होंने कानून को कमजोर करने का आरोप लगाया था।

Comments are closed.