[post-views]

एनएच-8 से द्वारका एक्सप्रेस-वे का लिंक ना होने से परेशान हो रहे लाखों नागरिक: राकेश दौलताबाद

36

बादशाहपुर, 23 सितंबर (अजय): वरिष्ठ युवा नेता एवं परिवर्तन संघ के अध्यक्ष राकेश दौलताबाद ने हरियाणा विधानसभा सभा चुनाव को लेकर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता से संपर्क स्थापित करने का क्रम तेज कर दिया है। सोमवार को लोगों से संपर्क स्थापित करते हुए राकेश दौलताबाद ने कहा कि दिल्ली गुड़गांव एक्सप्रेसवे से द्वारका एक्सप्रेस-वे को नहीं जोड़े जाने के कारण लाखों लोगों को आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि खेड़की दौला टोल पर लगने वाले जाम से बचने के लिए लोगों ने अस्थाई रुप से स्वयं सहयोग कर टोल के पास द्वारका एक्सप्रेसवे को लिंक किया था लेकिन उसे बंद करा दिया गया। इसके कारण हजारों वाहनों को टोल चुकाकर जाना पड़ता है। वहीं टोल पर उन्हें जाम का भी सामना करना पड़ता है। द्वारका एक्सप्रेस वे के किनारे बसे सेक्टरों के नागरिकों को गुड़गांव आने के लिए टोल चुकाना पड़ता है। वहीं गुड़गांव आने में लगने वाले महज 10 मिनट के समय की बजाय जाम के कारण एक-एक घंटे का समय बर्बाद करना पड़ता है। राकेश दौलताबाद ने कहा कि खेड़की दौला टोल शिफ्ट करने का मामला भी अधर में लटका है। इसके कारण विशेष तौर पर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के साथ पूरे गुरुग्राम के नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राकेश दौलताबाद जनसंपर्क के दौरान लोगों से आग्रह किया कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास और इस तरह की तमाम परेशानियां को दूर करने के लिए एकजुट होकर मुझे समर्थन दें। विश्वास दिलाता हूं आप सभी नागरिकों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास को बुलंदियों पर पहुंचाने का काम करुंगा।

Comments are closed.