[post-views]

कन्हैयालाल हत्या के विरोध में लोगों ने जताया विरोध, सौपा ज्ञापन

69

बादशाहपुर, 30 जून (अजय) : राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के बाद देशभर में लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी के चलते गुरुग्राम के मानेसर क्षेत्र में भी बस स्टेंड के पास क्षेत्र के लोगों ने कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया और पीएम मोदी के नाम ज्ञापन सौपते हुए अपनी मांग उठाई। उक्त विषय में बोलते हुए मानेसर मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीन यादव ने कहा कि राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की बर्बरता के साथ की गई हत्या मामूली घटना नहीं बल्कि एक तरह से आतंकवाद है। जिसकी पूर्व सूचना के बाद भी राजस्थान की सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी रही और सब कुछ होता देखती रही। सरकारी की नाकामी और पुलिस की लापरवाही के चलते देश ने कन्हैयालाल जेसे व्यक्ति को खो दिया। प्रवीन यादव ने कहा कि कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में मानेसर में बस स्टेंड के पास प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री के नाम पत्र पुलिस अधिकारी अंकित को ज्ञापन सौपते हुए कहा कि अब और अन्याय नही सहेंगे और पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी तथा 50 लाख रूपये मुआवजा दिया जाए। उदयपुर में हुए कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के मामले पर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। ये एक तरह से आतंकवाद है। इसकी जितनी भर्त्सना करेंगे वो कम ही रहेगा। सांप्रदायिक उन्माद के पीछे कौन लोग हैं कौन से संगठन हैं ऐसी चीजें राजस्थान में कभी नहीं हुई। इस मौके पर अशोक यादव, प्रवीन यादव सहित विभिन्न स्थानीय गणमान्य लोग मोजूद थे।

Comments are closed.