[post-views]

शेयर बाजार की रिकॉर्ड शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक उछलकर नई ऊंचाई पर

51

PBK NEWS | नई दिल्ली । मजबूत अंतरराष्ट्रीय संकेतों के बीच सोमवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुले हैं। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 214 अंक चढ़कर 31575 के स्तर पर और निफ्टी 23 अंक चढ़कर 9689 के स्तर पर खुला है। आज के कारोबार में निफ्टी की रिकॉर्ड ओपनिंग देखने को मिली है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.46 फीसद और स्मॉलकैप में 0.69 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।

एनएसई पर ट्रेडिंग बंद

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर एफएंडओ ट्रेडिंग बंद है। एक्सचेंज पर तकनीकि दिक्कतों के कारण ट्रेडिंग रुक गई है। ट्रेडिंग के लिए किसी भी सौदे के भाव अपडेट नहीं है। एनएसई की ओर से जारी बयान के मुताबिक 10.45   बजे  से ट्रेडिंग शुरू होगी।

मजबूत वैश्विक संकेत
अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिल रहे मजबूती के संकेतों के बीच तमाम एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.68 फीसद की बढ़त के साथ 20065 के स्तर पर, चीन का हैंगसैंग .96 फीसद की तेजी के साथ 25583 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.24 फीसद की तेजी के साथ 2385 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। चीन का शांघाई 0.21 पीसद की कमजोरी के साथ 3211 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, अमेरिकी बाजार के सूचकांक डाओ जोंस 0.44 फीसद की बढ़त के साथ 21414 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.64 फीसद की बढ़त के साथ 2425 के स्तर पर और नैस्डैक 1.04 फीसद की बढ़क के साथ 6153 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

आरकॉम टॉप गेनर

बीएसई पर टॉप गेनर की सूची में आरकॉम, पीएनबी, यूनियनबैंक और वेल्स्पन इंड के शेयर्स शामिल है। वहीं टॉप लूजर्स में बायोकॉन, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड, श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड और आईडीएफसी के शेयर्स शामिल है।

Comments are closed.